Batista ने क्यों ठुकराया था Peacemaker का रोल? खुद किया खुलासा, बोले- ‘John Cena मुझसे बेहतर’।
क्या आप जानते हैं कि ‘पीसमेकर’ का रोल पहले बतिस्ता को ऑफर हुआ था? जेम्स गन ने यह किरदार खास उनके लिए ही लिखा था। फिर ऐसा क्या हुआ कि यह रोल जॉन सीना की झोली में चला गया? बतिस्ता ने खुद इस राज़ से पर्दा उठाया है।