रुकने का नाम नहीं ले रही ‘धुरंधर’! 11वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, कुल कलेक्शन 376 करोड़ पार!
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखी है। फिल्म ने दूसरे सोमवार (11वें दिन) को भी जबरदस्त कमाई करते हुए कुल ₹376 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अपनी लागत निकालकर अब एक ‘सुपरहिट’ फिल्म बन गई है।