WWE SmackDown रिजल्ट्स: AJ Lee की 10 साल बाद धमाकेदार वापसी, Lesnar ने Cena पर ढाया कहर!
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में भावनाओं और एक्शन का तूफान देखने को मिला। शिकागो में जॉन सीना की भावुक विदाई, ब्रॉक लैसनर का खतरनाक हमला और 10 साल बाद एजे ली की चौंकाने वाली वापसी ने शो को यादगार बना दिया।