क्या खत्म हो रहा है American Nightmare का जादू? अब टाइटल बचाने के लिए लेना पड़ रहा है धोखे का सहारा।
कोडी रोड्स ने एक बार फिर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप बरकरार रखी है, लेकिन इस बार उनकी जीत विवादों में घिर गई है। Saturday Night’s Main Event में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उन्होंने ‘धोखे’ से जीत हासिल की।