John Cena vs Goldberg: जॉन सीना ने बताया क्यों WWE में कभी नहीं हुआ यह ड्रीम मैच।
WWE के सबसे बड़े नामों में से दो, जॉन सीना और गोल्डबर्ग, कभी भी रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं उतरे। अब खुद जॉन सीना ने इस ‘ड्रीम मैच’ के न होने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है, और उनका जवाब आपको हैरान कर देगा।