Joe Hendry ने NXT Deadline में बड़े मैच से पहले फैंस को दिया भावुक संदेश, John Cena का भी किया जिक्र!
NXT Deadline में होने वाले अपने करियर के सबसे बड़े मैच से पहले, जो हेंड्री ने एक भावुक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया और जॉन सीना का जिक्र भी किया।