20 साल में पहली बार John Cena ने किया ‘TAP OUT’, हार के बाद Triple H पर फूटा फैंस का गुस्सा, Cody-Punk ने दिया सम्मान!
WWE में वो हो गया जो पिछले 20 सालों में कभी नहीं हुआ। जॉन सीना अपने करियर के आखिरी मैच में गुंथर से ‘गिव अप’ करके यानी ‘टैप आउट’ करके हार गए। इस हार के बाद फैंस का गुस्सा ट्रिपल एच पर फूट पड़ा, लेकिन कोडी रोड्स और सीएम पंक ने जो किया, उसने सबकी आंखों को नम कर दिया।