धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म का पहला लुक आया सामने: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का दमदार अवतार देखने को मिला।

धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म का पहला लुक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के दमदार अवतार के साथ 6 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ। आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म, जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), और माधवन (Madhavan) जैसे सितारे हैं, 1970-80 के दशक की जासूसी कहानी पेश करती है। पहले लुक ने फैंस में उत्साह जगाया है, जो इसे रणवीर के करियर का कमबैक मान रहे हैं।