WrestleKeeda

Vash Level 2 ने ताबड़तोड़ कमाई से तोड़ा पिछला रिकॉर्ड – देखें Ajay Devgn की Shaitaan के लिए कितना मुश्किल बनेगा टारगेट!

Vash Level 2 Box Office Collection Day 3 Hindi Gujarati Ajay Devgn Shaitaan

Vash Level 2 फिल्म की तीन दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, Shaitaan सीक्वल को कड़ी चुनौती।

Vash Level 2 Box Office Day 3: Tough Target For <b>अजय देवगन (Ajay Devgn)</b>!

Vash Level 2 Box Office Day 3: अजय देवगन (Ajay Devgn) के Shaitaan सीक्वल के लिए बना रिकार्ड मुश्किल!

Vash Level 2 ने अपने पहले तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। अजय देवगन (Ajay Devgn) की चर्चित Shaitaan के सीक्वल के लिए अब यह एक बेहद टफ टारगेट बन गया है, जिसे पार करना किसी भी बड़े हिंदी हॉरर थ्रिलर के लिए आसान नहीं होगा।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

इस हॉरर सीक्वल को निर्देशित किया है यश वैष्णव (Yash Vaishnav) और कृष्णदेव याग्निक (Krishnadev Yagnik) ने। कहानी में 12 साल बाद फिर एक बार पिता अथर्व (Atharva) की बेटी आर्या (Arya) पर अंधेरे की ताकत लौटती है, और उसे फिर एक बार अपनी बेटी को बचाना पड़ता है। लीड रोल में फिर चर्चा में आई हैं जानकी बोड़िवाला (Janaki Bodiwala)

तीन दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

तीसरे दिन Vash Level 2 ने 94 लाख का जंप दिखाया, जिसमें गुजराती वर्शन ने 54 लाख और हिंदी वर्शन ने 40 लाख कमाए। तीन दिनों में फिल्म की कुल नेट कमाई 3.09 करोड़ हो गई।
वर्शन Day 1 Day 2 Day 3 Total (3 Days)
गुजराती 85 लाख 45 लाख 54 लाख 1.84 करोड़
हिन्दी 45 लाख 40 लाख 40 लाख 1.25 करोड़
ग्रैंड टोटल 3.09 करोड़

पुराने Vash और Shaitaan सीक्वल के बॉक्स ऑफिस का मुकाबला

Vash Level 2 ने सिर्फ तीन दिनों में अपने प्रीवियस पार्ट Vash की लाइफटाइम कलेक्शन (2.95 करोड़) पार कर ली है। अब अजय देवगन (Ajay Devgn) की Shaitaan सीक्वल अगर इससे आगे बढ़ना चाहती है, तो उसे भी तीन दिन में इससे ज्यादा कमाई करनी होगी – जो निश्चित तौर पर आसान नहीं है क्योंकि Shaitaan का कुल नेट लाइफटाइम कलेक्शन 151 करोड़ है।

बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स और 2025 के Verdicts

Exit mobile version