1019 दिनों बाद विराट कोहली ने जड़ा अपना 71वा अंतराष्ट्रीय शतक, शतकों के मामले में इस दिग्गज खिलाड़ी की बराबरी की।

विराट कोहली का 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक: आखिरकार एक बहुत लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली ने अपना 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में जड़ दिया है।

एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में , विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए ओपनिंग की और आज के कोहली शुरुआत से ही रंग में दिख रहे थे।

इस मैच से पहले, कोहली ने आखिरी बार 23 नवंबर, 2019 को पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। अर्थात 1019 दिनों के बाद विराट कोहली ने अपना अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है।

किसी मील के पत्थर की तरह, यह टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए विराट कोहली का पहला शतक भी था।

61 गेंदों पर उनके नाबाद प्रयास ने उन्हें नवंबर 2019 के बाद से अपना पहला शतक और कुल मिलाकर 71वे शतक तक पहुंचाया, जिससे उन्होंने रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों की बराबरी भी कर ली है। अब कोहली शतको के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

Image Credit-Cricket Australia

आज के मैच में कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी अपने हाथ काफी समय बाद खोलते हुए 41 गेंदों में 62 रन बनाए, जबकि कोहली 61 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने शुरुआती विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी कर 212 के स्कोर की नींव रखी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *