दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट की बात करे तो लियोनेल मेसी का नाम सबसे ऊपर आता है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मेसी ने पिछले साल 130 मिलियन डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपए कमाए। 

1000 करोड़ रुपए में से करीब 612 करोड़ रुपएं खेल के जरिए और बाकी 449 करोड़ रुपए ब्रांड प्रमोशन के जरिए कमाए। मेसी की मौजूदा नेटवर्थ करीब 4800 करोड़ रुपए है।

मेसी फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon d’Or अवार्ड सर्वाधित सात बार जीत चुके हैं। 

मेसी का बार्सिलोना में ही एक आलीशान बंगला है जो की समुद्र के किनारे है और इसकी कीमत लगभग 519 करोड़ रुपए है।

मेसी के पास एक कस्टमाइज्ड प्राइवेट जेट भी है। कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि मेसी के इस जेट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है।

मेसी को कारो का भी बहुत शोक है उनके पास Masserati GranTurismo कार है, भारत में इस कार की मौजूदा कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए है।

इसके अलावा मेसी के पास Pagani Zonda, Ferrari F43 Spider, Range Rover और Audi जैसे लग्जरीयिस ब्रांड की कारो का कलेक्शन है। 

फुटबॉल खेलने के अलावा, मेसी एक होटल चेन MIM के भी मालिक हैं।

फुटबॉल खेलने के अलावा, मेसी एक होटल चेन MIM के भी मालिक हैं।

उनका ये होटल उनके घर और समुद्र से कुछ ही दूरी पर है। इस होटल का नाम MiM Sitges है। इसमें कुल 77 रूम है। MIM नाम से मेसी के ऐसे ही कई Hotels अलग-अलग शहरों में भी हैं।

मेसी ने अपने बाएं कंधे पर अपनी मां के चेहरे का टैटू बनवा रखा है।

मेसी का पूरा मैनेजमेंट उनका परिवार ही देखता है।