रोमन रेंस के साथ अपनी फ्यूड को खत्म कर ब्रॉक लेसनर अब अपने एक और खतरनाक दुश्मन बॉबी लैशले को तबाह करने WWE में फिर से लोट आए है। 

ब्रॉक लेसनर ने हाल ही में WWE RAW पर अपनी वापसी करते हुए बॉबी लैशले पर हमला बोल दिया था। 

जिसके कारण बॉबी लैशले को सेथ रोलिंस के हाथो अपनी यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप गवानी पड़ी थी। 

हालाकि इस हफ्ते हुई Raw मे बॉबी लैशले ने अपना बदला ले लिया है। 

इस हफ्ते के Raw में बोबी लैशले रिंग में और उन्होंने ब्रॉक लेसनर को रिंग में आने की चुनौती दी।

बीस्ट ने भी चुनौती स्वीकार की और तुरंत रिंग में आ गए। 

बीस्ट ने भी चुनौती स्वीकार की और तुरंत रिंग में आ गए। 

शुरुआत में ब्रॉक लेसनर बॉबी लेशली पर हमला किया और उन्हें F5 देने की कोशिश की। 

शुरुआत में ब्रॉक लेसनर बॉबी लेशली पर हमला किया और उन्हें F5 देने की कोशिश की। 

परंतु इस बार बॉबी लेस्ली पूरी तैयारी के साथ आए थे उन्होंने लेसनर के F5 को नाकाम किया और उन्हें रिंग पोस्ट पर दे मारा। 

फिर बॉबी लेस्ली लेसनर को एक शानदार स्पीयर दे मारा जिससे लेसनर काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे।

फिर बॉबी लेस्ली लेसनर को एक शानदार स्पीयर दे मारा जिससे लेसनर काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे।

पूरा लॉकर रूम इन दोनों को अलग करने के लिए रिंग में आ चुका था।

पूरा लॉकर रूम इन दोनों को अलग करने के लिए रिंग में आ चुका था।

परंतु बॉबी लैशले इतने में कहां मानने वाले थे उन्होंने सभी को पीछे धकेलेते हुए ब्रॉक लेसनर को उठाकर कमेंट्री टेबल पर फेंक दिया।

गोल्डबर्ग के साथ हुई फ्यूड के बाद यह पहली बार था की फैंस ब्रॉक लेसनर को किसी रेसलर से इतनी बुरी तरीके से पीटते हुए देख रहे थे।