टेनिस के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने अपने 24 साल के सुनहरे करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

अगले वीक लंदन में होने वाला लेवर कप उनका आखरी टूर्नामेंट होगा।

रोजर ने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम जीते है। वह लगातार 5 सीजन तक नंबर 1 की रैंकिंग पर रहे है।

रोजर ने नडाल और जोकोविक के साथ मिलकर एक गोल्डन एरा शुरू किया था। टेनिस जगत में इन तीनो को बिग 3 के नाम से जाना जाता है।

फेडरर ने अपने करियर में 1526 मैचों में से 1251 मैचों में जीत दर्ज की है और कुल 103 टाइटल अपने नाम किए है।

रोजर ने 2008 पुरुष डबल में गोल्ड मेडल🏅 भी जीत रखा है।

रोजर ने 2008 पुरुष डबल में गोल्ड मेडल🏅 भी जीत रखा है।

फेडरल ओपन एरा में ग्रैंडस्लैम लेवल पर रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 369 man's सिंगल मैच जीत रखे है। वह नडाल 313 जीत वह जोकोविक 334 जीत से कई आगे है |

वह रिकॉर्ड लगातार 237 सप्ताह तक ATP की रैंकिंग NO.1 पर रहे है।

फेडरर के संन्यास के साथ ही टेनिस जगत का एक सुनहरा चेप्टर भी खत्म हो जाएगा।

रोजर फेडरर हर साल टेनिस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी है।