धमाकेदार रिलीज अजय देवगन की सोन ऑफ सरदार 2 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आई! फैंस ने जस्सी रंधावा के पंजाबी स्वैग को फिर से देखने के लिए भारी उत्साह दिखाया।
ट्रेलर ने मचाया बवाल ट्रेलर रिलीज होते ही X पर फैंस बोले, "जस्सी भाई फिर से हंसाने आ गए!" पंजाबी मस्ती और कॉमेडी का डबल डोज देख फैंस बेकरार हो गए।
फैंस का जोश "अजय और रवि किशन की जोड़ी ने हंसी का तड़का लगाया!" - X पर फैन का रिएक्शन। फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बता फैंस ने जमकर तारीफ की।