T20 वर्ल्ड कप 2022 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का एलान कर दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप की कुछ बेहतरीन टीमों के कुछ शानदार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

टीम में सबसे ज्यादा भारत और इंग्लैंड के तीन-तीन खिलाड़ी हैं। वहीं, पाकिस्तान के दो खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी हैं। 

स्टार स्पोर्ट्स ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ओपनर के तौर पर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को शामिल किया। 

भारत के खिलाफ 169 का लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए हासिल करवाने वाले बटलर और हेल्स ओपनर के तौर पर टीम में शामिल है।

मिडिल क्रम में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है।

पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को चुना है। फिलिप्स ने इस विश्व कप में एक शतक भी जड़ा था।

इसके बाद जिम्बाब्वे के शानदार ऑलराउंडर सिकंदर रजा और पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान को भी टीम में शामिल किया गया है।

तेज गेंदबाजी की जिमेदारी एनरिक नॉर्त्जे और इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज मार्क वुड संभालेंगे।

आखरी दो गेंदबाजों के रूप में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी वह इंडिया के अर्शदीप सिंह को जगह मिली है।