6. मार्च 2006 में फिन बैलर (Finn Bálor) ने जापान की फेमस रेसलिंग प्रमोशन NJPW के साथ कॉन्ट्रक्ट साइन किया जहा उन्होंने अपना रिंग नाम प्रिंस डेविट (Prince Devitt) रखा।
8. NJPW में अपने समय के दौरान फिन बैलर (Finn Bálor) बहुत ही फेमस स्टेबल बुलेट क्लब (Bullet Club) के फाउंडिंग मेंबर और मैन लीडर भी रह चुके हैं। और इस दौरान प्रशंसको का इन्हें ख़ूब समर्थंन मिला।
9. 15 मई 2014 को डेविट ने WWE के साथ साइन किए और WWE में आने के बाद डेविट ने अपना नाम बदल कर फिन बैलर (Finn Bálor) कर लिया था।
12. 19 अगस्त 2019 को फिन बैलर (Finn Bálor) ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट वेरोनिका “वेरो” रोड्रिग्ज से एक निजी समारोह में शादी की थी।