Finn Balor ने खुलासा किया की क्यों WWE मेन रोस्टर पर Demon King कैरेक्टर अपने जलवे ज्यादा नहीं बिखेर पाया।

Finn Balor ने खुलासा किया की क्यों WWE मेन रोस्टर पर Demon King कैरेक्टर अपने जलवे ज्यादा नहीं बिखेर पाया।

WWE Hindi News- अब जब Finn Balor NXT पर वापस आ गए है तो फैंस को फिर से Demon King कैरेक्टर से उम्मीद बढ़ने लगी है।

WWE के मैन रोस्टर पर अपने रन के दौरान फिन बालोर अपने मैचों में बहुत ही कम अपने Demon कैरेक्टर का उपयोग करते थे। फैंस भी इस बात से काफी नाराज थे की कि WWE ने इस Demon King कैरेक्टर का उपयोग कैसे ख़राब तरीके से किया।

हालांकि Finn Balor ने Bobby Lashley, Aj Styles और King Corbin के खिलाफ बहुत ही कम मैचों के लिए Demon कैरेक्टर को रिंग में उतारा जबकि Demon King को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ काफी मैन मैच में यूनिवर्सल चैम्पियनशिप मैच के दौरान नहीं दिखाया गया।

अभी NXT चैंपियनशिप जीतने के बाद, Balor ने एक इंटरव्यू के दौरान कमेंट किया की क्यों Raw और Smackdown पर Demon King अपना ज्यादा जलवा नहीं बिखेर पाए।

फिन ने कहा: “मुझे ऐसा लगता है कि जब मैंने रॉ और स्मैकडाउन में प्रवेश किया, तो वहां जो काम करने का माहौल था -जिस तरह से चीजें वहा इतनी तेजी से मूव होती थी और जिस तरह से टीवी पर इतनी तेजी से चीजे निकल जाया करती थी – उस कैरेक्टर को वास्तव में उस वातावरण के लिए डिज़ाइन ही नहीं किया गया था।

“मुझे लगता है कि हमें इसे बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था। मुझे इसे इस Main Roster के युनिवर्स में बेहतर ढंग से संभालना चाहिए था। मुझे अपने कदम पीछे खींचने चहिये थे और आगे बढ़ कर कहना चाहिए था की – ‘नहीं मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसा करना चाहिए।’

बाद में उन्होंने कहा:

“मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने इसे इस्तेमाल किया है, हम इस कैरेक्टर को एक बैसाखी के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। हम द डेमन को जितना कूल दिखा रहे थे , यह Finn को एक मायने में उतना ही कम कूल कर रहा था यह ऐसा था कि फिन रिंग में जाकर पिट कर आता और फिर Demon आता और Finn का बदला लेता। ”

यह एक तरह से Finn Balor के कैरेक्टर को कमजोर किये जा रहा था। हा हम कह सकते है की NXT की तुलना में हमने इस कैरेक्टर को Main Roster में सही तरीके से हिट नहीं करवाया।

Video Owner-WWE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *