सऊदी अरब में WWE के स्पेशल इवेंट CROWN JEWEL में 5 वा मैच दो मॉन्स्टर जायंट के बीच हुआ। यह मैच मॉन्स्टर अमोंग मैन Braun Strowman और नाइजीरियन जायंट Omas के बीच हुआ।
इस मैंच से वैसे ज्यादा उम्मीद नहीं थी क्योंकि दोनों जॉइंट ज्यादा लंबी देर तक लड़ाई नहीं कर पाएंगे यह तो पता था परंतु यहां पर सब को गलत साबित करते हुए omas ने अच्छी रेसलिंग दिखाई और मैच को थोड़ा लंबा बनाया।
मैच के दौरान Omas ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर पूरी तरह से पकड़ बना रखी थी और उन पर हर समय हावी दिख रहे थे परंतु मैच के अंतिम क्षणों में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने omas को उठाकर एक रनिंग स्लैम दिया और मैच को जीत लिया।
इस जीत के साथ ही Monster among man Braun Strowman ने यह साबित कर दिया कि उनसे बड़ा मॉन्स्टर अभी फिलहाल WWE में और कोई नहीं है।
- रिया रिप्ले ने 2023 का 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता।
- कोडी रोड्स ने जीता 2023 का 30 मैन रॉयल रंबल मैच।
- Royal Rumble में अपने रिटर्न से पहले ही कोडी रोड्स की मर्चेंडाइज पागलों की तरह बिक रही है।
- ब्रे वायट ने खुलासा किया की, WWE से रिलीज होने के बाद कैसे उन्होंने अपने आप को खो दिया था।
- जिस खिलाड़ी को IPL में नही मिला था कोई खरीदार, उसने UAE में की छक्को की बरसात।