Edge ने सभी को चौकाते हुए 49 साल की उम्र में किया अपना AEW डेब्यू।

WWE के Rated R Superstar ऐज (Edge) ने हाल ही में Sheamus के साथ अपना आखिरी WWE मैच लड़ा था और वह पिछले कई हफ्तों से WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने और AEW में जाने की खबरों के कारण ट्रेंड कर रहे थे।

आज ये सारी अफवाएं सही साबित हुई और AEW Wrestledream के मेन इवेंट में Edge ने Adam Copeland के नाम से अपना AEW डेब्यू किया। जैसे ही Edge का म्यूजिक हिट हुआ वहा बैठे दर्शकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा सब पागलों की तरह चिल्ला रहे थे।

अपने पूर्व WWE पार्टनर क्रिश्चियन केज (Christian Cage) के मैच में किया Edge ने अपना AEW डेब्यू।

AEW Wrestledream के मेन इवेंट में क्रिश्चियन केज (Christian Cage) का डार्बी एलिन (Darby Allin) के साथ TNT चैंपियनशिप का मैच था। इस मैच के बाद या कहे तो अनऑफिशियली इस मैच के बीच में Rated R Superstar Edge ने अपना प्रमोशनल डेब्यू करते हुए धमाका दिया।

क्रिश्चियन केज और डर्बी एलिन का 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच धमाकेदार रहा, जिसमें दोनो ही स्टार्स ने टक्कर का मुकाबला किया। मैच के अंतिम क्षणों में एलिन के साथी रहे निक वेन ने क्रिश्चियन केज को अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने में मदद की।

इस मैच के ऑफिशियली खत्म होने के बाद निक ने डार्बी एलिन को धोखा देकर उनके ऊपर अटैक कर दिया, तभी ऐज का म्यूजिक “यू थिंक यू नो हिम” बज उठा, इस पर वहा बैठे दर्शकों के आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा।

Adam Copeland के नाम से किया Edge ने अपना AEW डेब्यू।

Edge को अब अपने असली नाम एडम कोपलैंड के नाम से जाना जाएगा। मैच के दौरान दिग्गज रेसलर स्टिंग भी एलिन की मदद के लिए रिंग में मौजूद थे, जिन्हें Edge से हाथ मिलाते देखा गया।

इस बीच Edge ने स्टील चेयर से निक वेन पर भी अटैक किया और उसके बाद लूचासॉरस पर भी जमकर बरसे और अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वो अपने बेस्ट फ्रेंड और मौजूदा TNT चैंपियन क्रिश्चियन केज के खिलाफ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।

Edge ने हाल ही में WWE में Sheamus के विरुद्ध अपना फेयरवेल मैच लड़ा था।

Edge ने सितंबर महीने के अंत तक ऑफिशियल रूप से WWE का साथ छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच अगस्त महीने के एक SmackDown एपिसोड में लड़ा था।

Edge ने अपने रियल लाइफ दोस्त शेमस जिसने ही उन्हे उनके दूसरे WWE रन के लिए प्रेरित किया था के खिलाफ रिंग शेयर करने की इच्छा जताई थी। 18 अगस्त के SmackDown में Edge और Sheamus के रूप में 2 दिग्गजों ने जबरदस्त मैच लड़ते हुए रिंग में एक-दूसरे का बुरा हाल किया, जहां अंत में Edge जीतने में कामयाब रहे थे।

Edge Vs Sheamus के इस मैच के बाद खुद WWE हॉल ऑफ फेमर Edge ने यह पुष्टि की थी कि ये उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version