WWE रेसलमेनिया 37 नाइट वन: मैच कार्ड, स्टार्ट टाइम, मैच डिटेल्स

अब वह दिन चले गए जब हम सात घंटे के रेसलमेनिया शो के देखते थे कम से कम अभी के लिए तो चले ही गए। क्योकि पिछले साल की तरह इस साल भी रेसलमेनिया को दो रातों में विभाजित कर दिया गया है।

पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना का साया है परन्तु इस बार कम ही सही पर दर्शको की उपस्तिथि रहेगी। इस साल के शो की पहली रात को होने वाला हर मैच के बारे में आप नीचे देख सकते है। यह WWE नेटवर्क , या अमेरिका में Pecock नेटवर्क पर देख सकते है। India (भारत) में रेसलमेनिया 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को लाइव टेलीकास्ट होगा। रैसलमेनिया 37 का लाइव टेलीकास्ट फैंस सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 एचडी पर देख सकते है। WWE के इस इवेंट का सीधा प्रसारण 11 और 12 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स (Sasha Banks) Vs बियांका बेलेयर (Bianca Belair)

Sasha banks vs Bianca Belair (Image Credit-WWE)

साशा बैंक्स ने आखिरकार पीपीवी में अपने टाइटल डिफेंस मैच को हारने के अपने रिकॉर्ड को खत्म कर दिया है। हालांकि, एक और चिंताजनक रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है। रैसलमेनिया में बॉस 0 और 5 के रिकॉर्ड के साथ हैं । इस साल वह अभी तक की अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर सकती है। बियांका बेलैयर के खिलाफ अपना खिताब का बचाव करना काफी मुश्किल भरा होगा ।

WWE Raw Tag Team चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे (The New Day) Vs एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और ओमोस (Omos)

Image Credit-WWE

अगर आपको कभी इस बात का सबूत चाहिए कि विंस मैकमैहन अक्सर किसी व्यक्ति की हाइट के कायल हो जाते हैं, तो आप इस मैच से इसे समझ सकते है। ओमोस को मुख्य रोस्टर पर अभी रेसलिंग करना बाकी है और वह रेसलमेनिया में अपने रेसलिंग कैरियर की शुरुआत करेगा यह किसी के लिए भी कितना बड़ा मोमेंट है आप समझ सकते है। Omos के लिए अपने डेब्यू मैच के लिए इससे बेहतर स्थिति मिलनी मुश्किल होगी। हालांकि यह एक टैग मैच, इसलिए उसे WWE के तीन सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स के साथ ज्यादा कुछ नहीं करने को मिलेगा।

द मिज़ (The Miz) Vs बैड बन्नी (Bad Bunny)

The Miz vs Bad Bunny (Image Credit-WWE)

रैसलमेनिया अपने अजीब सेलिब्रिटी केंद्रित मैच के लिए कोई अजनबी नहीं है। पिछले साल रोब ग्रोनकोव्स्की इवेंट का एक हिस्सा था, लेकिन उनके विषय मे जितना कम कहा जाए उतना बेहतर होगा। हालांकि यहां Bad Bunny की उपस्थिति थोड़ा अलग महसूस कराती है। पूर्व 24/7 चैंपियन को लगता है कि वह वास्तव में WWE का हिस्सा बनना चाहता है। यह उसके लिए अपने संगीत को प्रमोट करने का सिर्फ एक तरीका है, इसलिए वह रॉ पर इतना अधिक दिखाई दे रहा है। साल के सबसे बड़े शो में दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन The Miz के साथ रिंग में होना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) Vs शेन मैकमोहन (Shan Mcmahon) स्टील केज मैच

Braun Strowman Vs Shan O’mac (Image Credit-WWE)

शेन मैकमोहन हफ्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन का मज़ाक उड़ा रहे हैं, और ऐसा करने के परिणामों से बचने में कामयाब भी हो रहे हैं। खैर अब उनका समय लगभग समाप्त हो गया है। रैसलमेनिया में द मॉन्स्टर अमंग मेन से सचमुच में वह दूर नहीं होंगे। शेन ओ’मैक ने स्ट्रोमैन को इस one on one मैच के लिए सिचुएशन चुनने देने की गलती की और द मॉन्स्टर ने इस मैच को स्टील केज के अंदर ले जाने का विकल्प चुना। हालांकि इस मैच में प्रशंशको को शेन ओ’मैक के हाई फ्लाई मूव भी देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर यह मैच इंटरेस्टिंग हो सकता है।

सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) Vs सीजाइरो (Cesaro)

Cesaro Vs Seth Rollins (Image credit-WWE)

WWE ने यह करने में बहुत समय लगा दिया लेकिन Cesaro को आखिरकार वह सुर्खियां मिल रही हैं जिसके वह हकदार हैं। एक ऐतिहासिक रैसलमेनिया मैच। हालांकि इस मैच के दौरान कोई भी शीर्षक दाव पर नहीं होगा परन्तु Seth Rolins और Cesaro जैसे सितारों को इसकी कोई जरूरत भी नही होगी वह बिना किसी टाइटल के भी मैच को अपनी शानदार रेसलिंग से मजेदार बनाने के लिए सब कुछ झोंक देंगे। Cesaro का यह मैच कई बार के विश्व चैंपियन सेथ के खिलाफ है जिसकी स्टोरीलाइन को बहुत सारे बिल्ड और बहुत सारा टीवी समय दिया गया हैं।

नाइट टू पर महिला टैग टीम चैंपियनशिप में एक शॉट पाने के लिए टैग टीम टुरमिल मैच

Image Credit-WWE

इस साल महिला डिवीजन को शायद शाही लड़ाई न मिले लेकिन आंद्रे द जाइंट मैच के विपरीत एक मल्टी-पर्सन महिलाओं के मैच ने इसे मुख्य कार्ड में बना दिया है। ऊपर दिखाई गई चार टीमें एक टैग टीम आपस में रेसलमैनिया की रात नंबर दो में एक खिताबी मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करने के लिए नाईट वन में प्रतिस्पर्धा करेंगी। विजेता टीम 24 घंटे बाद निया जैक्स और शायना बेज़लेर को महिला टैग टीम टाइटल के लिए चुनोती देगी ।

WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) Vs ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre)

Bobby Lashley Vs Drew Mcintyre (Image Credit -WWE)

WWE चैंपियनशिप में हाल ही कुछ दिनों में बड़े बदलाव आए है द मिज़ ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर हाल ही में WWE चैंपियनशिप जीती थी लेकिन वह इसे एक हफ्ते में ही Bobby Lashley से हार गए। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) Vs ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) हमेशा से ही वह मैच था जो हमें रैसलमेनिया में मिलने वाला था।

इन दोनो स्टार्स ने एक दशक से अधिक समय तक इस पल को पाने के लिए अथक परिश्रम किया है और इस रैसलमेनिया में यह दोनों आमने सामने होंगे। जहा बॉबी लैश्ले के लिए यह एक मौका होगा अपने आप को साबित करने के लिए और मैकइंटायर के लिए पिछले साल की तरह यह एक और रैसलमेनिया मोमेंट हो सकता हैं लेकिन इस बार फैंस की उपस्थिति में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *