IPL में बड़ी हलचल: जहीर खान ने छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ, मैनेजमेंट से मतभेद बनी वजह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और टीम के मेंटर, जहीर खान, ने सिर्फ एक सीजन के बाद ही फ्रेंचाइजी से अपना नाता तोड़ लिया है। गुरुवार को उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी LSG मैनेजमेंट को दी।
क्यों अलग हुए जहीर?
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, जहीर खान के इस फैसले के पीछे की मुख्य वजह टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और मालिक संजीव गोयनका के साथ उनके विजन का मेल न खाना है। बताया जा रहा है कि IPL 2025 के दूसरे हाफ में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन और उस दौरान अपनाई गई रणनीतियों को लेकर जहीर खुश नहीं थे।
हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत के साथ उनके संबंध मजबूत बने रहे, लेकिन टीम की ओवरऑल दिशा को लेकर मैनेजमेंट के साथ उनके मतभेद बढ़ते जा रहे थे।
एक सीजन का छोटा कार्यकाल
जहीर खान अगस्त 2024 में गौतम गंभीर के जाने के बाद LSG के साथ मेंटर के रूप में जुड़े थे। इससे पहले वह 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ थे। LSG के साथ उनका दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था, जिसमें उनकी जिम्मेदारी स्काउटिंग, प्लानिंग और स्ट्रेटेजी बनाने की थी।
2022 और 2023 में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली LSG, पिछले दो सीजन से नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई है। 2025 सीजन में टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतकर सातवें स्थान पर रही थी।
बल्लेबाजी में सफल रही थी जहीर की रणनीति
दिलचस्प बात यह है कि जहीर की एक बड़ी रणनीति बल्लेबाजी में काफी सफल रही थी। उन्होंने ऋषभ पंत को ओपनिंग करने के बजाय मिचेल मार्श और एडेन मार्करम से पारी की शुरुआत कराने का सुझाव दिया था, ताकि निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पर दबाव कम हो सके।
यह रणनीति काम कर गई और मार्श (627 रन), पूरन (524 रन), और मार्करम (445 रन) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन गिरता गया, जिसने शायद जहीर के जाने की पटकथा लिख दी।
- WWE Raw में हुआ सबसे बड़ा धोखा! Seth Rollins के ‘अपनों’ ने ही पीठ में छुरा घोंपा, Paul Heyman ने रचा नया षड्यंत्र?
- ‘थामा’ ट्रेलर में दिखे ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’! इस दिवाली हॉरर यूनिवर्स में होगा सबसे बड़ा धमाका?
- IND vs WI: वेस्टइंडीज का दिलेर खेल, दो शतकों से भारत के छुड़ाए पसीने!
- Jeff Hardy का सबसे बड़ा खुलासा! नई किताब में खोलेंगे शराब की लत के काले राज, 4 साल की डायरी से उठेगा पर्दा!
- ESPN की Crown Jewel रेटिंग आई सामने! John Cena के मैच को मिले A+, Roman Reigns का मैच रहा फ्लॉप?