WWE के साल के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया शानदार मैचों और यादगार पलों से भरा एक शानदार शो होता है, WWE इस दौरान बड़े से बड़े मैच सेट करती है और कई बड़े निर्णय इस दौरान लेती है लेकिन अगर कोई महत्वपूर्ण परिणाम बेवजह ‘गलत’ तरीके से ले लिया जाता है, तो उस शो का मजा किरकिरा हो जाता है।
‘जीत और हार से कोई फर्क नहीं पड़ता’ WWE की यह सादगीपूर्ण धारणा निश्चित रूप से रेसलर के प्रदर्शन पर लागू नहीं होती है।
वर्ष के किसी भी अन्य बिंदु की तुलना में दर्शको की नजर इस मंच पर रहती है जिस दौरान लिया गया एक गलत निर्णय एक रेसलर के करियर को गंभीर रूप से बाधित कर सकता है और यहां तक कि उनकी विरासत को भी दागदार कर सकता है।
WWE के बार ऐसे डिसीजन ले लेती है जिसे लेकर वह आगे जाकर पछताने पर मजबूर हो जाती है ऐसा ही कई बार वह साल के सबसे बड़े शो रेसलमेनिया के दौरान भी कर चुकी है। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ घटनाओं के विषय मे बात करेंगे। 5 बार जब WWE ने रेसलमैनिया में गलत रेसलर को जीता दिया।
5. ट्रिपल एच की जीत स्टिंग के खिलाफ – रैसलमेनिया 31
2001 में मार्च के दोरान WWE में WCW की बिक्री के बाद लगभग हर उल्लेखनीय पूर्व WCW स्टार ने आगामी वर्षों में विंस मैकमोहन की कंपनी के लिए अपना डेब्यू किया।
आखिरी होल्डआउट स्टिंग का था जिसने 2014 की शुरुआत में डिक्सीलैंड छोड़ने से पहले TNA के लिए काम करने का विकल्प चुना और आश्चर्यजनक रूप से इसी साल के अंत में WWE सर्वाइवर सीरीज़ के समापन पर अथॉरिटी की नापाक योजनाओं की छानबीन करते हुए दिखाई दिए।
यह एक अविश्वसनीय क्षण था और प्रशंसकों को पहली बार WWE रिंग में स्टिंग की रेसलिंग देखने के लिए मिलने वाली थी।
हालांकि फैंस को स्टिंग का द अंडरटेकर के साथ अपेक्षित रेसलमेनिया का ड्रीम मैच तो WWE ने नहीं दिया, लेकिन ट्रिपल एच के साथ उनका एक मुकाबला भी किसी ड्रीम मैच से कम नही था।
यह मैच अपने आप में एक अच्छा मैच था और The Vigilante Sting यहाँ वास्तव में बड़े फुर्तीले दिखाई दे रहे थे। DX और NWO के मेम्बेर्स की उपस्तिथि भी इस मैच के दौरान अच्छी तरह से जोड़ी गयी थी WWE ने ट्रिपल एच के जीतने तक सभी को अच्छी तरह से इस मैच में जोड़ा।
पर इस मैच के परिणाम ने सभी को चौकाया क्योकि ट्रिपल एच जीता? वह स्टिंग के पहले मैच में उनके सामने थे? ट्रिपल एच उस समय हील थे और रेसलमेनिया में उन्होंने जीत के साथ खत्म किया।
किसी को विंस मैकमोहन और WWE में निर्णय लेने वाले लोगों को बताना चाहिये कि, यदि वे भूल गए तो ट्रिपल एच ने वास्तव में एक लंबे समय पहले कोई मैच जीता था, और इस समय उनके सामने पूर्व-WCW का लीजेंड था विशेषकर ऐसे हालात में परिणाम कुछ और होना चाहीये था।
हालांकि यह बात बाद में सामने आयी कि ट्रिपल एच की जीत का औचित्य यह था कि वे अगले वर्ष उनके और द रॉक के बीच एक मैच के लिए अपने आप का निर्माण कर रहे थे, लेकिन अंततः उन योजनाओं को समाप्त कर दिया गया।
4. Floyd Mayweather Jr. Vs The Big Show- WrestleMania 24
यह बात 100% सत्य है कि Floyd Mayweather लीजेंड बॉक्सर है और WWE में उन्होंने बतोर सेलिब्रिटी रेसलर के तौर पर एंट्री की थी और जैसा कि हम WWE को जानते है यहां पर सेलिब्रिटी को कभी कमजोर नही दिखाया जाता है तो उनका जितना लाजमी है।
पर एक 7 फुट और लगभग 500 पाउंड वजनी और फुर्तीले रेसलर की बलि चढ़ानी तो जरूरी नही थी वह इस मैच के लिए किसी और को भी बुक कर सकते थे।
यह लगभग अविश्वसनीय था कि कोई उनसे आधे कद का बॉक्सर जो अच्छी तरह से रेसलिंग मूव्स भी नही जानता हो और जिसके सभी लंबे चोड़े सिक्योरिटी गार्ड्स को बिग शो अकेले ही तहस नहस कर रहा हो उस शारीरिक क्षमता के टेस्ट में वह हार जाए ये बात पचने लायक नही थी।
WWE इस मैच को Floyd को बिग शो पर अंत मे जो पीटने का सीन है वह दिखा कर कोई भी रिजल्ट न निकलते हुए खत्म कर सकती थी। जिससे Floyd को भी अपर हैंड मिलता और बिग शो की शान भी बनी रहती।
3. ट्रिपल एच Vs ब्रॉक लेसनर – रैसलमेनिया 29
यह देखते हुए कि ब्रॉक लैसनर आज कितने डोमिनेटिंग रेसलर है पर यह अविश्वसनीय था कि जब 2012 में लेसनर ने WWE में अपनी वापसी की थी तब WWE उनहे लगातार हराने के लिए कितना तैयार था।
वह आठ साल के बाद अपने पहले WWE बाउट में एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना से प्रसिद्ध रूप से हार गए। हालांकि लैसनर कुछ महीने बाद समरस्लैम के नो डिसक्वालिफिकेशन मेन इवेंट में ट्रिपल एच को पीछे करने में कामयाब रहे, लेकिन लगता है कि उनकी इस जीत से WWE ज्यादा खुश नही हुआ।
क्योकि द गेम को रैसलमेनिया 29 में द बीस्ट इंकार्ट के साथ नो होल्ड्स बैरड मैच फिर से मिला जहां ट्रिपल एच का करियर लाइन पर था। वैसे भी ट्रिपल एच एक पार्ट टाइम रेसलर और एक रेसलर कम WWE ऑफिसियल ज्यादा था।
चुकी WWE की योजना बाद में ब्रॉक को चांद पर ले जाने की थी, लेकिन मैं वास्तव में यहां के परिणाम में कोई अर्थ नहीं देखता हु। ईमानदारी से ब्रॉक को यहां जितना चाहिए था और HHH को रिटायर करना चाहिए था परन्तु आप जानते हैं यह प्रो रेसलिंग है और विशेष रूप से WWE है ।
या आपको मैच के दौरान कैरियर लाइन पर रखने की सिचुएशन जोड़ना ही नहीं था । किसी भी तरह से लेसनर ने वैसे भी ट्रिपल एच को अगले पे-पर-व्यू में हराकर यह लड़ाई 2-1 से जीत ली थी। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स, सेकेंडरी पे-पर-व्यू में हुआ और साल का सबसे बड़ा शो नहीं था।
2. शार्लेट फ्लेयर Vs असुका – रैसलमेनिया 34
एक करिश्माई और प्रतिभाशाली कलाकार होने के साथ असुका वास्तव में WWE यूनिवर्स के साथ जुड़ने में सक्षम थी, क्योंकि उसे शानदार रूप से NXT बुक किया गया था और शरूवाती मुख्य रोस्टर दिनों में भी उसने डोमिनेट किया था।
असुका ने इस मैच से पहले मैन रोस्टर पर हार का स्वाद नहीं चखा था और प्रशंसक भी उन पर दाव लगाने के लिए तैयार थे क्योंकि उन्हें विश्वास था कि वह यह काम भी सफलतापूर्वक कर लेंगी जैसा कि उसने पहली बार हुई महिला रॉयल रंबल मैच में किया था जिसको उसने जीत कर खुद को रेसलमेनिया में एक महिला टाइटल मैच दिलवाने में किया था।
असुका और शेर्लोट फ्लेयर की मुलाकात रेसलमेनिया में हो रही थी यह मुकाबला एक बेबीफेस बनाम बेबीफेस मैच था जो इस शो का मुख्य आकर्षण था।
दोनो ने जी जान लगाकर शानदार रेसलिंग का प्रदर्शन किया जैसा कि करने के लिए दोनो को जान जाता हैं। पर अंत मे क्वीन ने असुका को फिगर 8 में जकड़ कर हरा दिया।
इस रात को असुका की जीत की स्ट्रीक को खत्म करना एक बहुत बड़ी बात थी, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह सही था।
मैं सराहना करता हूं कि WWE शार्लेट को पूरी महिला डिवीजन का शीर्ष स्टार मानती है लेकिन यह पर WWE को असुका को अपर हैंड देना चाइये था क्यो दर्शको की भी यही डिमांड थी और वह बार बार शार्लेट को चैंपियन बनता देख बोर हो चुके थे।
WWE को यहा असुका की शानदार जीत की लय को जारी रखना था और द ग्रैंडेस्ट स्टेज पर शार्लेट पर जीत देनी चाइये थी। जबकि WWE बाद में समरस्लैम में फ्लेयर को एक रीमैच देकर जीतवा सकती थी।
इसके बजाय जो हुआ उससे असुका कुछ समय के लिए भटक गई, कार्मेला को हरा पाने में असमर्थ रही और उसे अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने के लिए साल के अंत में TLC PPV तक इंतजार करना पड़ा।
1. ए जे स्टाइल्स VS शिंसके नाकामुरा- रेसलमेनिया 34
इस बात पर कोई संदेह नही की AJ Styles WWE के ही नही बल्कि प्रो रेसलिंग जगत के महान रेसलर्स में से एक है परन्तु WWE उन्हें कई रेसलर के कैरियर को ऊपर लाने में उपयोग में लेती रहती है और इसमें कुछ बुराई भी नही है।
कुछ ऐसा ही फैंस ने सोचा था जब शिंसके नाकामुरा ने रॉयल रम्बल मैच जीता था और उनके AJ styles के साथ मैच को रेसलमैनिया में मंजूरी भी मिल गई थी।
अगर आप नाकामुरा को WWE से पहले भी NJPW में फॉलो करते थे तो आप को पता ही होगा कि वह कितने टेलेंटेड और बड़ा नाम वहां थे। WWE ने उनका NXT रन इतना शानदार बनाया था कि सबको यकीन था कि वह मैन रोस्टर में भी बड़ा नाम साबित होंगे।
इस लिये सभी को उम्मीद थी कि नाकामुरा इस बार A j स्टाइल्स को हराकर नए चैंपियन बनने वाले थे इस मैच से हारने पर जहा Aj को कुछ ज्यादा फर्क नही पड़ने वाला था परन्तु यहा जीत से नाकामुरा का करियर जरूर उचाइयां छू लेता।
परन्तु ऐसा हुआ नही WWE ने यहा सभी की उम्मीद के उलट नाकामुरा को हराकर हील टर्न कर दिया और आप सभी लोगो को पता है उसके बाद उसके करियर का क्या हाल हुआ है वह एक मिड कार्ड रेसलर बनकर रह गए है। इसके उलट अगर वह जीतते तो आज बात कुछ और ही होती।