IPL के बाद अब SA20 में भी अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी, इतनी उम्र में भी करा रहा है तौहीन
एक दौर था जब उनका नाम सुनते ही बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। आज वही नाम ऑक्शन रूम में सन्नाटा पैदा कर रहा है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की, जिनके लिए टी20 लीग में खेलना एक बेइज्जती का सबब बनता जा रहा है। IPL 2025 के बाद अब साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
IPL के बाद SA20 में भी हुए ‘ज़लील’
जुलाई 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद, जेम्स एंडरसन ने टी20 लीग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। लेकिन यह राह उनके लिए कांटों भरी साबित हो रही है। पिछले साल IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें निराशा हाथ लगी थी। अब SA20 ऑक्शन में भी वही कहानी दोहराई गई। जब नीलामी में उनका नाम पुकारा गया, तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने पैडल उठाने की जहमत नहीं उठाई और वह अनसोल्ड (Unsold) रह गए।
43 की उम्र में T20 का सपना, क्यों हो रही है अनदेखी?
एंडरसन अब 43 साल के हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेकर वह भले ही ‘किंग ऑफ स्विंग’ कहलाते हों, लेकिन T20 का तेज-तर्रार फॉर्मेट अब उम्रदराज खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं देता। फ्रेंचाइजी उनकी उम्र, फिटनेस और हालिया फॉर्म को देखते हुए उन पर दांव लगाने से कतरा रही हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि एंडरसन का टी20 लीग में नाम देना एक तरह से खुद की ‘तौहीन’ कराने जैसा है, क्योंकि यह फॉर्मेट अब युवा और विस्फोटक खिलाड़ियों का है, न कि टेस्ट के दिग्गजों का।
कैसा रहा है एंडरसन का करियर?
जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट में 704 विकेट और 194 वनडे में 269 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्हें 18 सफलताएं मिलीं। हालांकि, वह पिछले कुछ सालों से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे। रिटायरमेंट के बाद वह ‘द हंड्रेड’ और ‘वाइटलिटी ब्लास्ट’ जैसी लीग में खेले, लेकिन वहां भी वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह दिग्गज गेंदबाज और कितने दिन मैदान पर नजर आता है।
- The Raja Saab Day 3 Box Office: Prabhas Film सिर्फ 100 Cr बनाई! हिंदी में 15 Cr, क्या होगी Hit या Flop?
- IND vs NZ 1st ODI Highlights: भारत की रोमांचक जीत! KL Rahul का फिनिशिंग टच, Kohli शतक से चूके।
- Drew McIntyre बने New WWE Champion: क्या वो एक ‘Transitional Champion’ हैं? जानिए क्यों यह WWE के लिए बेस्ट है!
- WWE SmackDown Results: Drew McIntyre बने New Champion! Cody Rhodes को हराया, Jacob Fatu ने मचाया कोहराम।
- Ashes 2025/26: England की 4-1 से शर्मनाक हार! “Booze Culture” और Naivety ने डुबोई Bazball की लुटिया।





