‘कमीनेपन की हाइट हो गई!’ – Jolly LLB 3 से पहले क्यों भिड़े अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi)? सरेआम गाली-गलौच!
बॉलीवुड (Bollywood) के दो बड़े सितारे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जल्द ही कोर्टरूम ड्रामा-कॉमेडी (Courtroom Drama-Comedy) ‘जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)’ में आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। लेकिन बड़े परदे से पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों की तकरार (Tussle) ने फैंस की जिज्ञासा (Curiosity) बढ़ा दी है।
🔥 क्या है पूरा मामला?
टीज़र के बाद अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टैग करते हुए लिखा— “कमीनेपन की हद हो गई, तू क्लाइंट चोरी करते-करते यहां तक आ गया है!” जवाब में अक्षय (Akshay) ने चुटकी ली— “हाइट की तो तू बात ही मत कर, तू स्टूल पर खड़े होकर दलील देगा क्या?” ये नोकझोंक (Banters) फैंस के लिए मनोरंजन (Entertainment) का डबल डोज बन गई।
💥 फिल्म में होगा डबल ट्रबल
कहानी में दो-दो जॉली— मेरठ वाला वकील और कानपुर वाला वकील— कोर्ट रूम (Courtroom) में भिड़ेंगे। साथ ही जज त्रिपाठी (Judge Tripathi) के रूप में सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) और अहम रोल में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वापसी (Return) तय है।
🌟 सेलेब्रिटी रिएक्शन: कटरीना (Katrina Kaif) से लेकर भूमि (Bhumi Pednekar)
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कमेंट किया— “ब्लॉकबस्टर मूवी है”, जबकि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बोलीं— “टू गुड!”
📅 रिलीज डेट
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) की रिलीज डेट— 19 सितंबर 2025।
