‘कमीनेपन की हाइट’ – Jolly LLB 3 से पहले भिड़े Akshay Kumar और Arshad Warsi, सरेआम गाली-गलौच!

‘कमीनेपन की हाइट हो गई!’Jolly LLB 3 से पहले क्यों भिड़े अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi)? सरेआम गाली-गलौच!

By Ankit• Updated: 13 Aug 2025

बॉलीवुड (Bollywood) के दो बड़े सितारे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जल्द ही कोर्टरूम ड्रामा-कॉमेडी (Courtroom Drama-Comedy) ‘जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)’ में आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। लेकिन बड़े परदे से पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों की तकरार (Tussle) ने फैंस की जिज्ञासा (Curiosity) बढ़ा दी है।

🔥 क्या है पूरा मामला?

टीज़र के बाद अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टैग करते हुए लिखा— “कमीनेपन की हद हो गई, तू क्लाइंट चोरी करते-करते यहां तक आ गया है!” जवाब में अक्षय (Akshay) ने चुटकी ली— “हाइट की तो तू बात ही मत कर, तू स्टूल पर खड़े होकर दलील देगा क्या?” ये नोकझोंक (Banters) फैंस के लिए मनोरंजन (Entertainment) का डबल डोज बन गई।

💥 फिल्म में होगा डबल ट्रबल

कहानी में दो-दो जॉलीमेरठ वाला वकील और कानपुर वाला वकीलकोर्ट रूम (Courtroom) में भिड़ेंगे। साथ ही जज त्रिपाठी (Judge Tripathi) के रूप में सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) और अहम रोल में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वापसी (Return) तय है।

🌟 सेलेब्रिटी रिएक्शन: कटरीना (Katrina Kaif) से लेकर भूमि (Bhumi Pednekar)

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कमेंट किया— “ब्लॉकबस्टर मूवी है”, जबकि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बोलीं— “टू गुड!”

📅 रिलीज डेट

जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) की रिलीज डेट— 19 सितंबर 2025

Image credit -instagram

By ankit.malpani255

अंकित मालपानी: रेसलकीड़ा की मल्टी-टैलेंटेड आवाज़। अंकित मालपानी, Wrestlekeeda.com के संस्थापक और मुख्य लेखक, पिछले पांच सालों से रेसलिंग, बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी हर बारीकी को आपके सामने ला रहे हैं। पिछले 5 सालों से, अंकित मालपानी Wrestlekeeda.com को चला रहे हैं। वह सिर्फ रेसलिंग के फैन नहीं, बल्कि बॉलीवुड और क्रिकेट के भी दीवाने हैं। उनका सीधा-साधा लिखने का अंदाज़ आपको हर खबर को आसानी से समझा देगा। चाहे रेसलिंग का रोमांच हो, फिल्मों की चमक-दमक हो, या क्रिकेट का जुनून – अंकित की हर बात में उनका गहरा ज्ञान और पैशन झलकता है। रेसलकीड़ा को इतना खास बनाने के पीछे अंकित का ही हाथ है। वह सिर्फ खबरें नहीं देते, बल्कि हर चीज की गहराई तक जाकर आपको पूरी कहानी बताते हैं। अंकित मालपानी: एक राइटर, एक एनालिस्ट, और आपके पसंदीदा एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स वर्ल्ड का सच्चा साथी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *