टेनिस के लीजेंड रोजर फेडरर लेवर कप में अपने करियर का आखरी मैच खेला और इस खेल को नम आंखों से अलविदा कहा। 

रोजर फेडरर टेनिस जगत में पिछले दो दशक में सबसे चर्चित नाम रहे है। उनका टेनिस करियर 24 साल लंबा रहा है वह इस खेल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर भी रहे है। 

रोजर फेडरर ने शुक्रवार को अपने करियर का आखिरी मैच खेला, लेवर कप के इस मैच में उन्होंने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी राफेल नडाल के साथ टीम बनाई थी। 

 हालांकि इस खेल के सबसे बड़े दो दिग्गज मिलकर भी यह मैच जीत नहीं सके। अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक ने इन दोनो लीजेंड को 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हराया। 

रोजर फेडरर के विदाई मैच में नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। 

रोजर फेडरर के विदाई मैच में नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। 

 रोजर फेडरर के विदाई मैच में नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। 

रोजर फेडरर को मैच के बाद नोवाक जोकोविच सहित कई खिलाड़ियों ने कंधे पर उठाकर कोर्ट में घुमाया और उन्हें फाइनल बाय बाय कहा।

रोजर ने अपने करियर के आखरी मैच को काफी एंजॉय किया और मैच के दौरान फेडरर और नडाल मस्ती करते हुए भी दिखाई दिये। 

 फेडरर के आखिरी मैच के दौरान उनकी पत्नी मिरका भी वहा मौजूद रही और वह भी काफी भावुक दिखीं। मिरका ने फेडरर को मैच के बाद गले लगाया |

इस खेल के बिग 3 यानी रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच एक फोटो में एक साथ नजर आए। 

अपने आखिरी मैच में फैंस का प्यार देख रोजर फेडरर भी काफी इमोशनल हो गए और कोर्ट पर ही रो पड़े।