NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) ने इस पूर्व NXT चैंपियन के खिलाफ किया Raw में डेब्यू।

WWE Raw Hindi News: इस हफ्ते की Raw में हमें NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) का डेब्यू देखने को मिला।

वर्तमान NXT चैंपियन ने RAW में पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सेथ रॉलिंस (Seth Rollins) को फिन बैलर (Finn Balor) के साथ मुकाबले में मदद की। इसके बाद कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) ने WWE Raw में फिन बैलर के खिलाफ अपना इन-रिंग डेब्यू किया। यद्यपि उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें अंत में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।

यह डेब्यू कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने उन्हें WWE Raw में एक बड़ी पहचान दिलाई है। उन्होंने आते ही बड़े नामों के साथ अपने आप को जोड़ना शुरू कर दिया है।

पूर्व NXT चैंपियन Finn Balor के खिलाफ किया कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू।

WWE Raw में इस हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के सैगमेंट के दौरान NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) भी फैंस के बीच मौजूद थे और इस दौरान रॉलिंस ने हेज़ को दर्शकों के सामने इंट्रोड्यूस भी किया।

इसी सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच लड़ाई देखने को मिली और कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) रिंगसाइड पर बैलर से स्टील चेयर छीनकर रोलिंस की मदद करते हुए दिखाई दिए थे। इससे पहले कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) ने पिछले NXT में भी सैथ रॉलिंस को फिन बैलर के अटैक से बचाया था।

Image credit- WWE

इसके बाद कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) Raw में बैलर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस मुकाबले में कार्मेलो ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर प्रभावित किया और वो फिन बैलर पर शुरुवात में दबदबा बनाने में भी कामयाब रहे थे।

हालांकि, अंत में फिन बैलर का अनुभव कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) पर भारी पड़ा। फिन बैलर ने कार्मेलो हेज़ को अपना फिनिशर कूप डी ग्रेस लगाकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

Image credit -WWE

NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) को Raw में डेब्यू मैच में ही हार मिलना थोड़ा चौंकाने वाला पल था। फिन बैलर Money in the Bank 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं।

Finn Balor को सेथ के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट के मुकाबले में ताकतवर बुक करने के उद्देश्य से ही यहाँ जीत मिली है। दूसरी तरफ कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) की मैन रोस्टर में शुरुवात भले ही हार के साथ हुई हो परंतु फिन बेलर के साथ उनका यह मैच बड़ा ही धमाकेदार रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *