5 तरीके जिस तरह Triple H करियन क्रॉस के दूसरे रन को बुक कर सकते है।

Triple H के WWE में चार्ज लेते ही आखिरकार करियन क्रॉस (Karrion Kross) की WWE में वापसी हो गई है। WWE स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में, क्रॉस डूम्सडे वापस WWE में आते दिखे। करियन क्रॉस (Karrion Kross) अपनी पार्टनर और जीवन साथी स्कारलेट (Scarlett) के साथ शो पर आए और ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया, … Read more

WWE समरस्लैम 2022: ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के 3 संभावित परिणाम।

समरस्लैम 2022: ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के 3 संभावित परिणाम: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मेन इवेंट में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है जिस का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वास्तव में, इस बार के मैच को इन … Read more

5 महानतम क्रिकेटर जो टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह फैल रहे है।

कोई भी व्यक्ति जो क्रिकेटर बनने का सपना देखता है तो उसका लक्ष्य यही होता है कि वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले और उसमें काफी सफलता हासिल करे। हालांकि बहुत ही कम क्रिकेटर्स ऐसे होते है जो अपना जलवा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बिखेर पाते हो। क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे … Read more

AEW के हुक (HOOK) पिछले कई वर्षों में सबसे अच्छी तरीके से बुक किये गए रेसलर है।

AEW प्रो रेस्लिंग वर्ल्ड में वर्तमान में WWE की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी बनके उभरी है और वह लगातार एक के बाद एक रेसलर का निर्माण किये जा रही है। युह तो AEW के पास कई बड़े बड़े स्टार है परन्तु हाल ही के समय मे अगर एक ऐसे रेसलर का नाम लिया जाए जिसने कम … Read more

5 ऐसे रेसलर्स जो बार बार चैंपियनशिप बेल्ट पर अपना दबदबा बनाये हुए रखते है।

प्रो-रेसलिंग इंडस्ट्री में चैंपियनशिप जीतना अधिकांश रेसलर के लिए काफी कठिन काम हो सकता है, लेकिन कुछ रेसलर्स ऐसे भी इस इंडस्ट्री में है जिसके लिए चैंपियनशिप जितना बच्चों के खेल की तरह है और अपने पूरे करियर में उन्होंने विभिन्न खिताब जीते हैं। इंडस्ट्री में कुछ ऐसे चुनिंदा रेसलर्स है जिन्होंने अपने पूरे करियर … Read more

WWE लीजेंड- पेज (Paige) के रेसलिंग करियर से जुड़े 5 पहलू।

पेज (Paige) WWE का एक जाना पहचाना नाम है, हालांकि WWE में एक रेसलर के रूप में पेज (Paige) का समय इतना लंबा नहीं चल पाया, परन्तु फिर भी वह एक बड़ी फैन फॉलोइंग प्राप्त करने में सफल रही। वह माइक्रोफोन पर काफी अच्छी थी और यह उन चीजों में से एक थी जिसने उसे … Read more

WWE के 5 सबसे उम्रदराज फुल टाइम रेसलर्स।

प्रो रेसलिंग दुनिया मे WWE वर्तमान में एक लीडर रेसलिंग कंपनी की भूमिका में है और यही कारण है कि इस रेसलिंग प्रमोशन में दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स मौजूद हैं। हर रेसलर का यह सपना होता है कि वह कम से कम एक बार अपने करियर में WWE का हिस्सा बने। WWE में अपना … Read more

AEW में आने के बाद डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के संभावित टॉप 5 मैच।

यदि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में चल रही अफवाहों पर विश्वास किया जाए और जो रिपोर्ट्स अभी आ रही है अगर उनमे थोड़ी भी सच्चाई है तो निकट भविष्य में हमे यह घोषणा जरूर सुनने को मिल जाएगी कि डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) या संभवतः ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) ऑल एलीट हो गए हैं। डेनियल ब्रायन … Read more

बुलेट क्लब (Bullet Club) के Top 5 लीडर।

साल 2013 जिस समय रेसलिंग फैंस के जुबान पर केवल WWE के रेसलर्स और स्टेबल का ही नाम रहता था उस समय एक ऐसे ग्रुप की स्थापना हुई जिसने WWE के बाहर रहते हुए काफी प्रसिद्धि हासिल की और काफी फेमस हुआ इस ग्रुप का नाम था बुलेट क्लब (Bullet Club)। बुलेट क्लब की स्थापना … Read more

Karrion Kross के 5 मैच जो आपको मिस नही करने चाहिए।

करीयन क्रॉस (Karrion Kross) अभी WWE में अपना सुनहरा रन बिता रहे है और जब से उन्होंने WWE NXT जॉइन की तब से वह टाइटल शॉट में ही नजर आए है और FINN BALOR को हारकर उन्होंने दूसरी बार यह टाइटल अपने नाम भी किया।

पर WWE में आने से पहले KROSS कई और प्रमोशन में नजर आ चुके है जहा वह Killer Kross (किलर क्रॉस) के नाम से पहचाने जाते थे। Kross को WWE में आये हुए ज्यादा समय नही हुआ है और उन्होने Impact Wrestling में अपना अधिकतर समय बिताया है इस कारण वहा उन्होंने कई यादगार मैच भी दिए है।

आज हम इस आर्टिकल में आपको Kross के top 5 मैच के बारे में बताने जा रहे है जिनको आपको कम से कम एक बार जरूर देखना चाहिये।

5. Karrion Kross (Killer Kross) Vs Johnny IMPACT Vs Moose Vs Brian Cage – Impact Wrestling 15 Feb 2019

Image Credit-Impact Wrestling

यह मैच Impact वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक फेटल फोर वे मैच था जिसमे Impact Wrestling के उस समय के चार टॉप हैवीवेट एक दूसरे के खिलाफ अपना जलवा दिखाने को बेताब थे उन्होंने यह मैच इतना शानदार दिया कि लग रहा था कि उस समय केवल वह खिताब जितना ही उनके लिए मायने रखता था।

क्रोस (Kross) और मूस (Moose) ने मैच के अच्छे हिस्से के लिए तब तक साथ काम किया जब तक की मूस (Moose) ने क्रोस (Kross) को पिन करने का प्रयास नहीं किया। उसके पश्चात क्रॉस (Kross) ने तीनों प्रतिद्वंदियों पर शानदार शातिर तरह से प्रहार किया।

हालांकि मैच को जॉनी इम्पैक्ट (Johnny Impact) ने मूस (Moose) को पिन करके जीता उस समय ब्रायन केज (Brian Cage) और किलर क्रॉस (Killer Kross) आपस मे बिजी थे जिसका फायदा Johnny Impact ने उठाया। लेकिन सभी चारो रेसलर ने इस बाउट में शानदार रेसलिंग दिखाई।

Video Credit-Impact Wrestling

4. Karrion Kross Vs Darby Allin – Maverick Danger Zone 7 Sep 2019

Image Credit-Maverick Wrestling

वर्तमान में AEW के रेसलर डर्बी एलन (Darby Allin) से भी Kross ने 2019 में Maverick चैंपियनशिप के लिए दो दो हाथ किये थे। फुर्ती बनाम जायंट का यह मैच था। मैच के दौरान एलन ने अपनी गति और अपने आक्रामक अंदाज से सभी को प्रभावित किया, लेकिन किलर क्रोस (Killer Kross) की तीव्रता और खतरनाक बल उसके लिए बहुत अधिक था।

एलन ने क्रोस (Kross) को कई मौकों पर अपने अंदाज से चौकाया और जब डर्बी एलन (Darby Allin) ने Kross को कॉफ़िन ड्रॉप मारा जिससे क्रोस का चेहरा कुर्सी पर जा लगा उस समय लग रहा था कि इस बार Allin उलटफेर कर देंगे लेकिन Kross कहा हार मानने वाले थे इसके बाद Karrion Kross ने क्रोस जैकेट सबमिशन मूव के सहारे डर्बी एलन (Darby Allin) को हरा दिया।

रिजल्ट चाहे जो भी रहा हो पर दोनों रेसलर ने अपना पूरा दम मैच के दौरान झोंक दिया था जिसके कारण यह एक शानदार मैच बन पाया।

Video Credit-Maverick Wrestling

3. Killer Kross Vs Brian Cage – Impact Wrestling 29 Mar 2019

Image Credit-Impact Wrestling

2019 में Impact Wrestling के Against All Odds PPV में किलर क्रॉस (Killer Kross) और ब्रायन केज (Brian Cage) के रूप में दो असली हेवीवेट का युद्ध देखा गया जिस में दोनों ने कई हार्ड हिटिंग मोमेंट्स दिये। हालांकि मैच के विवादास्पद तरीके से खत्म होने के बावजूद मैच में की गई रेसलिंग बहुत शानदार और खतरनाक थी।

दोनो रेसलर ने मैच के दौरान रिंग में एक दूसरे को खूब उठाके पटका और दोनों ने लगभग समान तरीके से एक दूसरे को चोट पहुचाई। केज (Cage) और क्रोस (Kross) ने एक-दूसरे पर भारी हमलों के साथ मुकाबला रोमांचक किया। यह एक ऐसा युद्ध था जिसमें दोनो रेसलर दूसरे को समझाना चाहते थे की वह उन पर भारी है।

मैच के दौरान जॉनी इम्पैक्ट (Johhny Impact) के शामिल होने से पहले दोनों रेसलर ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और मैच में केज (Cage) द्वार पिन को किक आउट करने के बावजूद रेफरी ने विवादस्पद तरीके से Kross को जीत से सम्मानित किया।

Video Credit-Impact Wrestling

2. Kross Vs Jon Moxley – FSW’S Natural Born Killers

Image Credit-Future Stars of Wrestling

Las Vegas में Future Stars of Wrestling के शो जिसका नाम Natural Born Killer रखा गया था, शो को होस्ट Kross कर रहे थे की पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन Jon Moxley ने अचानक से वहां आकर Kross को आश्चर्यचकित किया और रिंग में जाकर Kross पर हमला कर दिया और घंटी बजाते हुए रेफरी को कॉल किया जब उन्होंने इसे रिंग में ऑफिशियल बनाया।

इस हार्ड हिटिंग मैच में दोनों रेसलर को अपने अपने खतरनाक मूव और सबमिशन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, वह एक दूसरे पर सबमिशन और नॉकआउट मूव लगाकर जीत की तलाश कर रहे थे। पहले मोक्सली ने क्रोस के डूम्सडे सैटो पर किक आउट किया।

फिर Moxley ने Kross पर अपना डबल हैंड DDT लगाया और दोनो के डबल नॉकआउट द्वारा बिना किसी परिणाम के ये मैच खत्म हुआ। परिणाम से नाखुश, दोनो ने सिक्योरिटी टीम को तहस नहस कर के अपना गुस्सा निकाला और फिर रेफरी ने उन्हें अलग रखने का प्रयास किया।

Video Credit-Future Stars of Wrestling

Read more