WWE WrestleMania 41 में यह खतरनाक सुपरस्टार दे सकता है दिग्गज John Cena को चुनौती?

Wrestlrmania 41: WWE के दिग्गज चैंप John Cena का रिटायरमेंट टूर अगले साल जनवरी से शुरू होगा। John Cena इस समय पर कई PLE इवेंट्स में भी एक्शन में नज़र आएंगे।

John Cena को रिटायरमेंट मैच देने के लिए कई स्टार्स अपनी चुनौती पेश कर चुके हैं। लेकिन आपको क्या लगता है ऐसा कोन रेसलर होगा जो की WWE ही नहीं बल्कि पूरे रेसलिंग इंडस्ट्री का दिग्गज रह चुका हो।

इस सब के बारे में सोचने पर Gunther का नाम भी जहन में आता है। क्योंकि उम्मीद के मुताबिक उनका वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन अभी लंबा चलने वाला है।

खैर WWE पैनलिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने अब बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि WrestleMania 41 में फैंस John Cena Vs Gunther का मुकाबला देख सकते है।

MITB 2024 में इस बार John Cena ने सरप्राइज एंट्रेंस ली थी। इस शो के दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट का प्रोग्राम का ऐलान करते हुए कहा था कि अगला साल यानी 2025 उनके इस लीजेंडरी रेसलिंग करियर का अंतिम वर्ष होगा। इस खबर के बाद सभी प्रशंसक काफी निराश दिखाई दिए थे।

हालाकि फैंस के लिए राहत वाली बात ये होगी कि वह अब अगले साल John Cena को रिंग एक्शन में देख पाएंगे। अब फैंस के बीच में यह चर्चाएं चल रही हैं कि John Cena के ऑपोनेंट कौन होंगे। इस सवाल पर कई पूर्व रेसलिंग स्टार्स भी अपनी राय रख चुके हैं।

एक पॉडकास्ट के दौरान सैम रॉबर्ट्स ने कहा कि वो अगले साल WrestleMania 41 में रिंग जनरल Gunther और John Cena के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखना चाहते हैं। सैम रॉबर्ट्स ने कहा,

मेरे हिसाब से John Cena को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में Gunther खिलाफ मौका मिलना चाहिए। मैं रिंग जनरल को Cena खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहता हूं। इसके लिए यह हो सकता है कि John Cena पहले Elimination Chamber मैच जीतें और फिर WrestleMania 41 में चैंपियन Gunther को चैलेंज करे।

दिग्गज सैम रॉबर्ट्स ने तो Gunther और Cena को लेकर बड़ी राय फैंस के सामने रख दी है। वैसे अगर इन दोनों स्टार्स के बीच मैच हुआ तो फैंस का तो दिन बन जाएगा।

सोशल मीडिया पर फैंस जरूर इस मुकाबले के लिए दो खेमे में बट जायेंगे क्योंकि Gunther भी फैन फॉलोइंग के मामले में कतई काम नही है।

अब यह सब WWE क्रिएटिव टीम के उपर है उन्हे इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *