WWE Hindi News: अभी तक तो WWE से निकलने के बाद सितारे AEW से जुड़ रहे थे, परंतु अब AEW का एक बड़ा नाम कंपनी छोड़ WWE से जुड़ चुका है।
हम बात कर रहे है पूर्व AEW विमेन सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) की। जेड कार्गिल (Jade Cargill) के अचानक TBS चैंपियनशिप हारने के बाद से ही कई रिपोर्ट्स उनके WWE में जाने का अनुमान लगा रही थी।

अब ESPN की हालिया खबर के अनुसार AEW सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने ऑफिशियली WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। WWE ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है।
जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने 2020 में AEW के जरिए अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी। अपनी फिजिक और इन-रिंग स्किल्स से उन्होंने जल्द ही फैंस की नजरो में जगह पा ली।
जेड कार्गिल (Jade Cargill) AEW की पहली TBS चैंपियन थीं और उन्होंने 508 दिनों तक इस चैंपियनशिप को अपने पास रखा था। इसके अलावा उन्हे AEW में 60 मैचों तक कोई हरा नहीं सका था वो अंडिफेटेड थीं।
ESPN ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने WWE के साथ कई सालों के लिए डील साइन कर ली है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कार्गिल WWE में किस ब्रांड के जरिए अपना डेब्यू करती है। पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि कार्गिल सीधे WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कर सकती हैं।
Jade Cargill के WWE ज्वाइन करने पर Triple H ने कहा स्वागत नही करेंगे इनका:
पूर्व AEW सुपरस्टार और TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) को अपना हिस्सा बनाकर WWE बहुत खुश है। कुछ बैकस्टेज खबरों में दावा किया गया था कि WWE कार्गिल के लिए कुछ बड़े प्लान्स बना रही है।
जेड कार्गिल (Jade Cargill) के WWE के साथ डील साइन करने के बाद WWE के क्रिएटिव हेड Triple H ने X (ट्विटर) पर उनकी तारीफ करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा,
“एक डॉमिनेंट एथलीट, जो पूरा गेम ही पलटने वाली हैं। आप सब मेरे साथ मिलकर स्वागत कीजिए WWE की नई सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) का।”
Triple H, जेड कार्गिल (Jade Cargill) के WWE को जॉइन करने से बहुत ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। WWE के विमेंस रोस्टर में अब एक और बड़ा नाम शामिल हो चुका है। अब कंपीटीशन और भी बढ़ गया है, WWE की टॉप विमेंस स्टार्स से जेड का मुकाबला देखने लायक होगा।
यह देखना दिलचस्प होगा कि जेड कार्गिल (Jade Cargill) कब अपना WWE डेब्यू करती है।