Top 5 BEST WWE PERFORMERS जो आज तक ROYAL RUMBLE नहीं जीत पाए है।

Top 5 BEST WWE PERFORMERS जो आज तक ROYAL RUMBLE नहीं जीत पाए है।

Pro Wrestling Industries अब साल 2021 में आ चुकी है और इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्लयेर WWE के सबसे बड़े PPV में से एक ROYAL RUMBLE के कंटडाउन की शुरुवात हो चुकी है।WWE भी आधिकारिक रूप से इसके FEUD के निर्माण की तैयारियां शुरू कर चुका है

ROYAL RUMBLE बहुत सारे रेसलिंग फैंस के कैलेंडर ईयर की हाइलाइट्स होता है कई फैंस तो इसका WRESTLEMANIA से भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार करते है।

Royal Rumble “Ticket to Wrestlemania” है इसके विनर को वाकई में wwe championship का प्रमुख दावेदार माना जाता है और वह लगभग भावी champion ही समझा जाता है।

इस थ्योरी को पिछले कई वर्षो में Drew McIntyre, Seth Rollins, Becky Lynch ने सही साबित भी किया है हालांकि Shinsuke Nakamura ऐसा करने में नाकाम भी रहे।

ROYAL RUMBLE को जीतने के अलावा इस 30 MAN RUMBLE में कुछ ऐसे भी प्रतिभागी आते है जो हर बार अपने शानदार प्रदर्शन से लोगो को आश्चर्यचकित करते है और Rumble के जीतने के प्रबल दावेदार भी बनते है फिर भी वह हर बार दुर्भाग्यशाली साबित होते है।

आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो अपने शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद भी ये फॉर्मेट को अब तक जीत नहीं पाए।

Top 5 WWE SUPERSTARS जो आज तक Royal Rumble नहीं जीत पाए है हालाकि ये आगे जीतने में कामयाब हो सकते है।

5. Daniel Bryan

Daniel Bryan Image Credit-WWE

The Yes Man जिनका WWE में शानदार करियर गुजरा है वो भी आज तक अपनी पहली ROYAL RUMBLE जीत के लिए प्रयासरत है। हालाकि अब तक उन्हें यह कारनामा कर लेना चाहिए था।

क्योंकि साल 2014 उन्हीं के नाम था उस साल उन्होंने एक से बढ़कर एक कारनामे किए थे, और 2018 की The Gretest Royal Rumble में उन्होंने सबसे लंबे समय तक रिंग में टिके रहने का कारनामा किया वह उस 50 आदमियों के Rumble में 1 घंटा 16 मिनट तक टिके रहे और Rey Mysterio का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

2021 के Royal Rumble में इस बार प्रवेश करने वाले वह पहले प्रतिभागी है तो फैंस को उम्मीद है कि अपने करियर के अंतिम चरणों में वह यह कारनामा कर जाए हम भी यही उम्मीद करते है।

Video Owner-WWE

4. CM PUNK

CM Punk Royal Rumble
Image Credit-WWE

CM Punk एक ऐसा नाम जो आज तक WWE UNIVERS की जुबान पर है जब भी उन्हें कुछ अच्छा नहीं लगता तो हमे आज भी CM PUNK के चेंट ऑडियंस में से सुनाई पड़ते है।

CM PUNK का WWE करियर भी DANIEL BRYAN की तरह रोमांच से भरपूर और बेहद सफल रहा है फिर भी इस LEGEND को अपने करियर में ROYAL RUMBLE ना जीत पाने का मलाल तो रहेगा ही।

Punk ने 2010 के Royal Rumble में अपनी 3 नंबर पर एंट्री की थी और एक के बाद एक सभी प्रतिभागी को बाहर कर वह लगातार अपना Heel promo कट किए जा रहे थे और भीड़ को ये साबित कर रहे थे कि सामने से चाहे कोई भी आ जाए वो उनके सामने नहीं टिक सकता हालाकि Triple H ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।

2011 में भी वह अपने Nexus group के मेंबर के सहयोग से 35 मिनट तक Royal Rumble के रिंग में अपना आतंक मचाते रहे परन्तु अंततः John Cena ने उन्हें बाहर किया।

इस प्रकार CM Punk अपने करियर में Royal Rumble जीतने का काम पूरा नहीं कर सके हालांकि उससे उनके हार्डकोर कैरेक्टर पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा।

Video Owner-WWE

3. Chris Jericho

Image Credit-WWE

एक और all time gratest legend जिन्होंने ये साबित किया कि वह जहां भी जाते है अपना जलवा बनाए रखते है क्योंकि WWE में अपनी छाप छोड़ने वाले JERICHO अब AEW में धूम मचा रहे है।

Jericho ने यह साबित किया है कि वह केवल WWE के है LEGEND नहीं बल्कि पूरे PRO WRESTLING इंडस्ट्री के लेजेंड है, हालांकि फिर भी उन्हें आज तक Royal Rumble नहीं जीत पाने का मलाल होगा।

JERICHO ने अपने करियर में कई सारी RUMBLE में अपनी एंट्री की है पर वह सफल नहीं हो पाए है 2012 के RUMBLE में तो वह अंतिम कुछ प्रतिभागियों में थे पर शेमस ने वह RUMBLE जीत लिया।

Jericho के नाम सभी Royal Rumble की एंट्री को मिलाकर लंबे समय तक रिंग में टिके रहने का रिकॉर्ड है जो हमे नहीं लगता कि बहुत जल्द टूटने वाला है।

Video Owner-WWE

2. Kofi Kingston

Image Credit-WWE

Kofi Kingston एक ऐसा नाम जिसे WWE FANS हर बार ROYAL RUMBLE में देखने की उम्मीद करते है क्योंकि वह अपने अजीबोगरीब बाहर होने से बचने के तरीकों से फैंस का खूब मनोरंजन करते है।

अभी कुछ समय पहले ही हमे Kofimania देखने को मिला था जिसमें KOFI ने अपना WWE CHAMPION RUN चलाया और NEW DAY ने उनको कंपनी का सबसे Under estimate सितारा बता कर मोस्ट bankable स्टार बनाया।

हालांकि इससे पहले Kofi Royal Rumble की हाइलाइट्स के तौर पर जाने जाते थे उनके हाथ के बल पर चल कर रिंग में वापस आ जाना या फिर एक कुर्सी पर गिर कर उसे उछालते हुए रिंग तक वापस पहुंच जाना ये उनके बचने कि अजीबोगरीब स्टाइल फैंस का खूब मनोरंजन करती है।

Image Credit-WWE

Kofi Kingston ने आज तक 13 Royal Rumble में हिस्सा लिया है पर दुर्भाग्य से ये स्टार कभी भी इसे जीत नहीं पाया पर उन्हें पता है कि वह WWE के इस फॉर्मेट के MVP (MOST VALUABLE PERSON) है।

Video Owner-WWE

1. Kane

Image Credit-WWE

The Big Red Monster Kane ये नाम ही काफी है रिंग में सामने वाले स्टार के पसीने छुड़ाने के लिए और 2001 के Royal Rumble में उनके शानदार प्रदर्शन देखने के बाद उनको जीत नहीं मिलना थोड़ा फैंस के मन को खटकता है।

हालांकि Kane का किरदार ही ऐसा है कि उन्हें कोई भी Royal Rumble जीत की कभी भी जरूरत ही नहीं है उनका परसोना ही कुछ ऐसा है जो सब पर भारी पड़ता है फिर भी एक अचीवमेंट तो अचीवमेंट ही होता है जो Kane अपने करियर में अभी तक प्राप्त नहीं कर पाए है।

Kane ने अभी तक 19 Royal Rumble मैचों में अपनी उपस्थति दर्ज करवाई है और उनके वर्तमान की स्तिथि साफ नहीं है परन्तु Kane अभी भी उस शेप में है कि वह इस साल अपनी 20 वी Royal Rumble अटेंड करे।

The Big Red Monste Kane के नाम अब तक 43 लोगो को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड है जो बताता है कि वह कितने खतरनाक साबित होते है हालांकि अब वह अपना करियर लगभग ख़तम कर चुके है परन्तु पता नहीं कब वह मास्क पहने अपना आतंक मचाने Royal Rumble के रिंग में आ धमके।

Video Owner-WWE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *