Wo Pal Jab WWE Ne Cody Rhodes ko Kharab kar Diya

वो पल जब WWE ने कोडी रोड्स को खराब कर दिया। Wo Pal Jab WWE Ne Cody Rhodes ko Kharab kar Diya.

आज के समय में कोडी रोड्स रेसलिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम है परन्तु ये सोच के बड़ा आश्चर्य होता है कि जब वह इस इंडस्ट्रीज के लिए एक बच्चा था तब वह wwe के हाथ में था। यह बच्चा WWE पर अपने करियर की शरुवात में था।
सचमुच उसे एक जनरेशनल सुपरस्टार में बदला जा सकता था और एक संभावित मल्टी वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया जा सकता था। अगर WWE वास्तव में उस समय अपने और प्रयास लगाते तो ये संभव था।
परन्तु ये ब्लॉग उन क्षणों के बारे में है जब wwe ने इस सुपरस्टार को बर्बाद कर दिया तथा विंस mcmahon ने इस बच्चे का भविष्यपूरी तरह से इसे बंद कर दिया था।

रॉ और स्मैकडाउन के साथ यह एक वास्तविक शर्म की बात है की उन्होंने ऐसा किया मुझे लगता है कि यह बहुत मजेदार होता अगर हम कोडी को सेथ रोलिंस, aj स्टायल्स , रोमन रेन्स, जॉन सीना और अन्य शीर्ष wwe नामो के खिलाफ रेसल करते हुए देखने को मिलता।

उन सभी के साथ कोडी एक बेहतर स्टोरीलाइन बना सकते थे और बहुत सारे क्लासिक मैच दे सकते थे। परन्तु ईमानदारी से WWE क्रिएटिव टीम ने यहाँ टैलंट से भरपूर एक प्रतिभा को पूरी तरह वेस्ट कर दिया।

तो अपनी आखो पर चश्मा लगा के अपनी सीट बेल्ट बांधें क्योंकि हमारे शब्द आपको रफ़ लग सकते है

तो हम शरुवात करते है कोडी रोड्स के WWE के शरूवाती समय से:-

Image Credit-WWE

अपने WWE के करियर के शरुवात में क्रिएटिव टीम ने उसे रैंडी ऑर्टन और टेड DiBiase जूनियर के साथ जोड़ा इसके बाद उसकी फ्यूड
शॉर्ट टाइम के लिए हार्डकोर होली के साथ चली परन्तु हम यहाँ उस जोड़ी के बारे में भूल जाते हैं क्योंकि वे वास्तव में कभी क्लिक या विस्फोट ही नहीं हुए।

Image Credit-WWE

इस टैग टीम के सीन में ओर्टन और टेड के साथ उनका काम वाकय में काबिले तारीफ था, एक टॉप-नोच नया ग्रुप जिसमे सभी नयी पीढ़ी के सुपरस्टार थे
WWE उन्हें भविष्य के रूप में चिह्नित कर रही थी। इस ग्रुप का नाम इन्होन लेगसी रख रखा था. ईमानदारी से यह सब वास्तव में एक अच्छा सामान था
और इसे भी फेंक दिया गया मैन इवेंट में ट्रिपल एच, जॉन सीना ,शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के सामने।

WWE इनसे मैन इवेंट करवा रही थी मतलब विंस mcmahon ने इस टीम में कुछ तो देखा था। परन्तु समय के साथ विन्स ने इस टीम से ऑर्टन को खीच लिया तो WWE के लिए ये दोनों बिलकुल बेकार हो गए। यह वाकई में एक मज़ाक सा लग रहा था।

सिंगल्स रन की शुरुआत:-

कोडी के सिंगल्स रन की शुरुआत 2010 में स्मैकडाउन ब्रांड पर हुई, इस समय कोडी के दिमाग में कई कल्पनाए दौड़ रही थी। कोडी के दिमाग में उसकी पहली नौटंकी ने उसको एक ऐसे शख्स की भूमिका में पेश किया जो अपने आप से बहुत ज्यादा मोहब्बत करता था अपनी अपीयरेंस से बहुत ज्यादा जुनूनी और दिखावटी हरकते करता था जिसे उसने डैशिंग कोडी के नाम से प्रस्तुत किया था।

Image Credit-WWE


रोड्स ने यह सचमुच सबकुछ बहुत मजेदार किया था क्योकि जो चीजे वह करता था जब लोग उसे देखते थे तो बस उसे बू करना चाहते थे क्योंकि वह बहुत ज्यादा दिखावा करने वाला था।
और इस दिखावे से ही उसने एक अच्छा इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप रन किया। मुझे लगता है कि वह वास्तव में एक महान चैंपियन था क्योकि वह कैसे एक चैम्पियनशिप विनर को महसूस करना चाहिए ठीक वैसे ही एक्ट करता था।

एक मैच के दौरान उसके चेहरे पर ज्यादा इंजरी आयी और उसके परिणाम सवरूप वह एक पारदर्शी मास्क पहनने के लिए मजबूर किया गया परन्तु उसने इसे भी एक स्टोरीलाइन में तब्दील कर दिया। और वह अपने चेहरे से अत्यधिक प्यार करने का दिखावा करने लगा और अपने आप को सबसे आकर्षक चेहरे वाला समझने लगा।

Image Credit-WWE

फिर उसने अपनी स्टोरीलाइन डेशिंग से अनडैशिंग कोडी रोड्स की तरफ मोड़ा वह अपनी एंट्री करता और फैंस के मुँह पर पेपर बैग डाल देता क्योकि वह उन सब को कुरूप [ugly] समझता था। ये सबसे फनी थिंग थी जो हमने उसे रींग में करते हुए देखा था। फिर उसका फेस ठीक हुआ और उसकी इस स्टोरीलाइन का अंत भी हो गया।

ये कोडी के सिंगल्स के रूप में यह एक अच्छी शुरुआत थी उसने स्पष्ट रूप से कहानी और चरित्र बनाए। लग रहा था की वह जल्दी ही मैन इवेंट में जाने वाल था परन्तु WWE ने उसे डेमियन सैंडो के साथ टैग टीम में डाल दिया और पहले यह एक रैंडम मूव लग रहा था और कोई अच्छा भविस्य नजर नहीं आ रहा था।

Image Credit-WWE

लेकिन ये दोनों बेहद करिश्माई निकले और उन्होंने क्लिक किया ये दोनों मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में अलग हुए जहां डेमियन सैंडो कोडी से धोखा कर
और उसे सीढ़ी से निचे फेंक दिया और खुद मनी इन द बैंक की बैग जित ली।

यहाँ से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और कोडी का बेबी फेस का समय खत्म हुआ। कई रेसलिंग ऑब्सेर्वेर्स ने भी उस समय कहा था की उन्हें विस्वास नहीं हो रह की WWE ने कोडी नहीं जितवाया। अगर वे चाहते तो इस जीत से वह कोडी को एक सुपरस्टार बना सकते थे। और अगर नहीं जितवाया तो वह कोडी को बेबीफेस के रूप में पुश दे सकते थे वो भी उन्होंने नहीं किया जो समझ से परे था क्योकि उसे दर्शको से चीयर मिल रहा था।

ब्रदरहुड फेज:-

ये फेज उनके करियर का एक और बढ़िया फेज बोल सकते है जब विन्स ने कोडी को अथॉरिटी के साथ फ्यूड में डाल दिया और रैंडी ओर्टन के साथ एक मैच में उनकी जॉब लाइन पर थी जिसे वह हार कर फायर्ड हो गए।

फिर उनके भाई के रूप में गोल्डडस्ट आये उनकी जॉब वापस लेन के लिए वह भी अथॉरिटी से लड़े पर वह भी हार कर फायर्ड हो गया।

Image Credit-WWE

फिर बनी ब्रदरहुड की जोड़ी जिसमे गोल्डडस्ट और कोडी दोनों साथ आये और उन्हें एक और मैच मिला अपनी जॉब फिर से पाने के लिए जिसमे कंडीशन थी की या तो वह जीत कर अपनी जॉब वापस पा लेंगे या फिर कभी WWE में नहीं आएंगे।
यह मैच रोमन रेंस और सेथ रोलिंस के विरुद्ध था जिसमे कोडी ने सेथ पर अपना क्रॉसरोड मूव लगा कर जीत लिया।

इस जीत पर उन्हें दर्शको द्वारा जो पॉप और चीयर मिला था वो बहुत ही लाउड और देखने लायक था यह एक और मौका था जब WWE उसे एक स्टार के रूप में पुश कर सकती थी परन्तु चीजे फिर से उनके फेवर में नहीं गई।

वो पल जब WWE ने कोडी को खराब कर दिया:-

Image Credit-WWE

ब्रदरहुड की जोड़ी ने टैग टीम जीत कर अपना ये रन कंटिन्यू रखा परन्तु WWE उनके साथ क्या करने जा रही थी ये समझ से परे था।

एक पॉडकास्ट में कोडी ने खुद बताया की उनके दिमाग में अपने चरित्र को लेकर कई आइडियाज थे परन्तु WWE उन्हें गोल्डडस्ट का कॉपीकैट बनाने में तुला था।

और जन्म हुआ एक नयी गिमिक का स्टारडस्ट का। स्टारडस्ट जिसके बारे में ज्यादा बताने की किसी को जरुरत नहीं है। ये ऐसा कैरेक्टर था जो कोडी को दिन प्रतिदिन निचे की और धकेल रहा था और इस कैरेक्टर के दौरान उन्होंने अपने भाई के साथ दगा किया और हर वो काम किया जो उन्हें फैंस की नजरो से बाहर ले जा रहा था।

Image Credit-WWE

WWE करियर में अंतिम पल

अपने स्टारडस्ट के कैरेक्टर में कोडी पता नहीं कितने रेसलर से हार गए और वो सब चीजे की जो उसे केवल गार्बेज की तरफ ले जा रहे थे और 2 साल ऐसे ही गुजारने के बाद उसने विन्स से अपने आप को रिलीज़ करने की गुजारिश की और विन्स मैकमोहन ने रिलीज़ दे दिया ये सोच कर की वो भी बाकि सब की तरह एक और indi स्टार बनेगा या TNA ज्वाइन कर लेगा।

निष्कर्ष

Image credit-AEW

विन्स मैकमोहन ने कोडी को रिलीज तो कर दिया ये सोच कर की वो TNA इंडि पेलेटफोर्म पर स्ट्रगल करेगा परन्तु हुआ इसके बिलकुल विपरीत कोडी ने अपना कॅरेक्टर मजबूत किया फैंस को अपने आप को भूलने नहीं दिया और बड़े कॉरपरेट के साथ मिलकर आज AEW को खड़ा कर दिया है जो आज WWE के लिए सरदर्द बनता जा रहा है।

अपने पुराने अनुभव से सीखते हुए उसने AEW को इतना मजबूती से प्रस्तुत किया की वो आज सब कंपनी को पछाड़ते हुए WWE का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर बन गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *