पूरे रेसलिंग जगत और WWE के लिए साल 2020 बहुत ही आश्चर्यजनक एवं कठिनाइयों से भरा साल रहा है। इस साल में जहाँ कंपनियों को अपने फैंस को एरीना में लाइव आने से रोकना पड़ा तो कई इवेन्ट्स तक कैंसिल भी करने पड़े।
फिर भी हर साल की तरह इस साल भी कई सुपरस्टार्स ने अपनी सरप्राइज वापसी से फैंस को रोमांचित किया तो यहां हम साल 2020 में रेसलिंग जगत के बादशाह WWE के TOP 5 रिटर्न्स देखेगे
WWE ने रेसलिंग जगत को इतने सारे सुपरस्टार दिए है कि एक ब्रेक के बाद उनकी वापसी अक्सर उसके कई प्रशंसकों को दीवाना बना देती है और अगर यह वापसी बढ़िया से पूर्वनियोजित हो तो ऐसे रिटर्न को फैंस द्वारा अच्छा खासा पॉप मिलता है। 2020 में भी WWE में ऐसे ही आश्रयजनक रिटर्नस फैंस को देखने को मिले।
2020 में हमने WWE में एक बेबीफेस स्टार को अपना हील रिटर्न करते देखा तो दूसरी तरफ एक बहुत ही फेमस हील स्टार को एक लंबे अरसे के बाद अपना इन रिंग रिटर्न करते भी देखा और यह रिटर्न सभी समय के सबसे चमत्कारी रिटर्न में से एक में बदल गया।
तो ये है साल 2020 के Top 5 WWE Returns जिसने WrestleKeeda के इस लिस्ट में जगह बनाई है।
5. Lars Sullivan
NXT में तहलका मचाने के बाद इस मॉन्स्टर को साल के शरुवात में मैन रोस्टर पर लाने से पहले काफी एडवरटाइज किया गया था परन्तु अपने Main Roster के डेब्यू करने के कुछ दिनों में ही यह मॉन्स्टर चोटिल हो गया और लंबे समय के लिए बाहर हो गया।
परन्तु अभी कुछ दिनों पहले इस मॉन्स्टर ने main roster पर वापस अपनी दस्तक दी और आते ही रिंग में मौजूद सभी स्टार्स को तहस नहस करने लग गया हालांकि WWE अभी भी इन्हें लेकर कंफ्यूज है इसलिए ही अपने बहुत ही लंबे रिटर्न के बावजूद WWE के पास उनके लिए कोई स्टोरीलाइन नही है और उन्हें काफी दिनों से शो पर देखा भी नही गया है।
4. Karrion Kross
इस साल के War Games इवेंट में Karrion Kross की वापसी को टीज़ किया गया था लेकिन वापसी की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी साथ ही Triple H ने भी Kross के रिटर्न के बारे में पूछे जाने पर बहुत ही घूमा फिरा के जवाब दिया था।
NXT के हालिया एपिसोड पर यह इंतजार भी खत्म हो गया और Karrion Kross ने वापसी की और पूरी तरह से Damian Priest को तहस नहस कर दिया जबकि वह Johnny Gargano and Austin Theory का सामना करने के लिए अपने रास्ते पर था। Kross की वापसी के बाद NXT का रोस्टर पहले से ज्यादा मजबूत लग रहा है!
3. Mustafa Ali
काफी समय से Mustafa Ali एक्शन के लिए तैयार थे लेकिन WWE के पास उनके लिए कुछ भी नहीं था। Mustafa Ali की वापसी के लिए सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का तांता लगा हुआ था फैंस कभी उन्हें Smackdown के मिस्टीरियस हैकर के किरदार से जोड़ रहे थे तो कभी किसी और अफवाह के साथ।
जब फाइनली उनका रिटर्न करवाया गया तो यह कम से कम कहने के लिए एक शानदार क्षण था। उन्हें एक फेस के तौर पर घायल Apollo Crews के रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया परन्तु बाद में यह पता चला कि वह हील है और खतरनाक हील ग्रुप Retribution के लीडर है।
अपने नए रोल में अभी तक तो Ali फिट बैठे है अब देखना होगा कि वह आगे क्या कमाल दिखाते है।
2. Roman Reigns
The Big Dog Roman Reigns की वापसी यकीनन 2020 के सबसे चौंकाने वाले सेगमेंट में थी और Paul Heyman के साथ उनका जुड़ना और भी शॉकिंग पल था।
कोरोना महामारी के कारण Roman Reigns Wrestlemania 36 से अपने करियर की एक बहुत बड़ी ऑपर्चुनिटी को छोड़ते हुए बाहर हो गए थे तब से फैंस उनके वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे।
और जब Roman Reigns ने Summer slam में अपनी वापसी की तो हर कोई चोक गया था क्योंकि एक बड़े फेस स्टार ने एक हील के तौर पर अपना रिटर्न किया था। Roman Reings जब लौटे तो आते ही उन्होंने Braun Strowman एवं The Fiend पर हमला किया। बाद में उन्होंने द यूनिवर्सल टाइटल का दावा ठोका।
हालांकि उनकी हील करेक्टर के साथ वापसी की गई एक ऐसा कदम जिसके बारे में किसी को भी विश्वास नहीं था कि उसके लिए Vince McMahon कभी “हाँ” कहेंगे। यह कदम कुछ ऐसा था जिसे प्रशंसक लंबे समय से चाहते थे ।
1. Edge
Royal Rumble में जब नए एंट्री के लिए काउंट डाउन शुरू होता है 3, 2, 1 तो फैंस का उत्साह चरम पर होता है कि अब को आने वाला है और इस बार भी ऐसा ही हुआ जैसे ही वहा मौजूद दर्शको ने यह थीम सांग सुना , “You think you know me?”, तब वहा बैठे दर्शको की आश्चर्य की सीमा टूट गई और वह सब कन्ट्रोल आए बाहर हो गए क्योकि यह The Rated-R सुपरस्टार Edge की वापसी का संकेत था और जैसे ही फैंस ने उन्हें आते देखा वह सब अनियंत्रित हो गए ।
अपने कैरियर की समाप्ति की चोट के बाद उनकी यह चमत्कारी वापसी 2020 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला WWE वीडियो बन गया था ।
Edge अपने कैरियर के बेस्ट शेप में थे और आते ही उन्होंने रिंग में हर किसी को रिझाया। Royal Rumble के बाद भी Edge ने अपने वास्तविक जीवन के सबसे अच्छे दोस्त Randy Orton के साथ एक लंबी Feud की और Orton के साथ द ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर में एक शानदार मैच दिया।