Yami Gautam का फूटा गुस्सा, ‘धुरंधर’ के खिलाफ चल रहे ‘पेड निगेटिव कैंपेन’ का किया पर्दाफाश! Hrithik Roshan ने भी दिया साथ!

Yami Gautam का फूटा गुस्सा, ‘धुरंधर’ के खिलाफ चल रहे ‘पेड निगेटिव कैंपेन’ का किया पर्दाफाश! Hrithik Roshan ने भी दिया साथ!

द्वारा: Fan Viral | दिनांक: 5 दिसंबर, 2025

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज से ठीक पहले, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर बॉलीवुड के एक काले सच को उजागर कर दिया है। उन्होंने ‘पेड निगेटिव कैंपेन’ पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और उनके ‘काबिल’ को-स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी उनका समर्थन किया है।

Yami Gautam ने ‘वसूली’ जैसे ट्रेंड का किया पर्दाफाश

यामी गौतम ने अपने नोट में उस ट्रेंड की कड़ी निंदा की है, जहां फिल्मों के खिलाफ जानबूझकर नेगेटिविटी फैलाई जाती है। उन्होंने लिखा कि मार्केटिंग के नाम पर पैसे देकर फिल्मों के लिए अच्छा ‘हाइप’ बनाने का चलन चल पड़ा है।

“अगर आप ‘उन्हें’ पैसे नहीं देते हैं, तो वे आपकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही लगातार नकारात्मक बातें लिखते रहेंगे। यह किसी वसूली से कम नहीं लगता,” यामी ने लिखा।

उन्होंने इस ट्रेंड को इंडस्ट्री के भविष्य के लिए एक ‘प्लेग’ यानी महामारी बताया। यामी ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि वहां कोई भी ऐसी रणनीति अपनाने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि वे हर मोर्चे पर एकजुट रहते हैं।

पति Aditya Dhar के लिए बनीं ढाल

अपने पति और ‘धुरंधर’ के डायरेक्टर आदित्य धर के बारे में बात करते हुए यामी ने लिखा, “मैं यह एक बेहद ईमानदार आदमी की पत्नी के तौर पर कह रही हूं, जिसने अपनी पूरी मेहनत, विजन और लगन से इस फिल्म को बनाने में अपना सब कुछ लगा दिया है। मुझे पता है कि यह कुछ ऐसा है जिस पर भारत को गर्व होगा।”

Hrithik Roshan ने भी किया सपोर्ट

यामी के इस बयान का समर्थन करते हुए ऋतिक रोशन ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, “इस सबमें सबसे कीमती चीज जो खो जाती है, वह है पत्रकार की असली आवाज। हमें उनकी सच्ची राय और आलोचना से ही बेहतर होने का मौका मिलता है। इस ट्रेंड से उनकी अभिव्यक्ति की आजादी और हमारे विकास का मौका, दोनों छिन जाता है।”

कानूनी पचड़े में भी है ‘धुरंधर’

‘धुरंधर’ सिर्फ ऑनलाइन नेगेटिविटी का ही नहीं, बल्कि कानूनी लड़ाई का भी सामना कर रही है। फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले, शहीद मेजर मोहित शर्मा (अशोक चक्र विजेता) के परिवार ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।

परिवार का आरोप है कि फिल्म मेजर शर्मा के जीवन, उनके अंडरकवर मिशन और शहादत पर आधारित है, जिसके लिए न तो परिवार से और न ही भारतीय सेना से कोई अनुमति ली गई। हालांकि, CBFC ने कुछ बदलावों के साथ फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट देकर रिलीज की मंजूरी दे दी है। अब फिल्म दर्शकों की अदालत में है, जिसका फैसला ही अंतिम होगा।

Leave a Comment