प्रो रेसलिंग की सबसे बड़ी जायंट कंपनी WWE में शामिल होना हर एक रेसलर का लक्ष्य होता है। हर साल कई लकी रेसलर WWE में अपना डेब्यू करते है परन्तु सभी जने अपनी एक बड़ी पहचान बनाने में कामयाब नहीं होते है, कई रेसलर तो बड़े समय WWE के साथ बने रहने के बाद भी जॉबर की भूमिका में रहते है।
आज हम ऐसे ही ३ रेसलर के विषय में बता रहे है जिनके डेब्यू के समय उनकी स्टोरीलाइन को देखते हुए कोई भी नहीं कह सकता था की इस बन्दे को WWE कभी पुश देगी और भविष्य में वह कभी WrestleMania का Main Event करेगा जो किसी भी रेसलर के लिए अपने आप में एक बड़ी बात है।
3. The Man Becky Lynch
NXT में एक स्टीरियोटाइपिक टैप-डांसिंग आयरिश लेडी के तौर पे अपना फनी डेब्यू करने वाली Becky Lynch को वर्तमान समय की उनकी पोजीशन से तुलना करने पर, यह कहना उचित होगा की बेकी लिंच ने एक लंबा सफर तय किया है।
हलाकि NXT के समय ही लिंच ने एक अच्छा खासा नाम बना लिया था परन्तु main Roster में उसे लगातार नजरअंदाज किया गया और शार्लेट फ्लेयर को हमेशा उनके ऊपर तवजो दी गई।
परन्तु जब से उन्होंने “The Man” वाला अपना एटीट्यूड अपनाया है तब से वह रोस्टर में सभी लेडी को पीछे छोड़ती हुई टॉप पैर आ गई अपने इस नए ऐटिटूड से वह फीमेल सुपरस्टार्स पर तो भारी पड़ ही रही थी बल्कि उन्होंने कई ऐसे प्रोमो भी कट किये जहा उसने John Cena और Seth Rollins जैसे मेल सुपरस्टार्स की भी बोलती बंद कर दी थी।
जॉन सीना के साथ उनके फैंटास्टिक प्रोमो को आप यहाँ देख सकते है
Video Owner-WWE.com
रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने अपने दोनों कॉम्पिटिटर रोंडा Rowsey और शार्लेट फ़्लेयर को हराकर इतिहास रच दिया
और बेकी wrestlemania में 2 बेल्ट जितने वाली पहली महिला रेसलर बन गई थी।
और उस जीत के साथ ही उसने हर चुनौती को पार करते हुए मई २०२० में अपनी प्रेगनेंसी के कारन अपना टाइटल relinquished कर दिया था।