3 ऐसे WWE रेसलर जिनके डेब्यू के समय ये कभी नहीं सोचा गया था की वो कभी WrestleMania का Main Event करेंगे।

3 ऐसे WWE रेसलर जिनके डेब्यू के समय ये कभी नहीं सोचा गया था की वो कभी WrestleMania का Main Event करेंगे।

2. The “YES” Daniel Bryan

Image Credit-WWE

डैनियल ब्रायन जीवित सबूत है कि आपको एक sucessfull रेसलर होने के लिए 24 इंच के अजगर होने या बड़े और होने की आवश्यकता नहीं है।
आप रेसलिंग रिंग में जितना पसीना बहाते है उतनी ही सफलता आपको रिंग से वापस मिलेगी। जब ब्रायन पहले WWE में शुरुआत की, कोई भी उनके इस प्रकार की सफलता के स्तर की भविष्यवाणी नहीं कर सकता था।


विशेष रूप से अपने आकार और कद को देखते हुए तो बिलकुल नहीं । लेकिन, ब्रायन का कनेक्शन प्रशंसकों ने WWE प्रबंधन के साथ जोड़कर उन्हें एक बड़ा मुकाम कंपनी का नया “Yes Man” बनाया।
WWE अथॉरिटी के विरुद्ध लड़ाई की स्टोरीलाइन में डैनियल ब्रायन को WWE Univers का बहुत बड़ा सपोर्ट मिला फैंस Yes , Yes , Yes की chant लगते नहीं थकते थे।
रैसलमेनिया 30 का मेन इवेंट, जहां वो नए WWE चैंपियन बने थे तब उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया था और उस समय वह WWE के टॉप रेसलर जॉन सीना से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए थे।

रैसलमेनिया 30 का वह हिस्टोरिकल मोमेंट आप यहाँ देख सकते है

Video Owner-WWE.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *