रैसलमेनिया 37 नाईट वन एयर हो चुका है और यहा फैंस को कई टाइटल मैच देखने को मिले और एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला क्योंकि ओमोस (Omos) ने अपने आधिकारिक इन-रिंग डेब्यू में जीत के साथ अपने रेसलिंग करियर का शानदार आगाज किया है।
WWE Wrestlemania 37 Night one में द न्यू डे (The New Day) को एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और ओमोस के खिलाफ रॉ टैग टीम टाइटल का बचाव करना था। New day अभी कुछ समय पहले ही Raw tag team चैंपियन बने थे परन्तु वह इसे यहा हार गए। ओमोस हालांकि अधिकांश समय मैच से बाहर रहा लेकिन इस लंबे कद के जॉइंट आदमी को जब टैग मिला तब उसने अपना खोफ जाहिर किया।
ओमोस ने द न्यू डे को अकेले ही तहस नहस कर दिया और अपने प्रतिद्वंद्वी पर पैर रखकर पिनफॉल किया। यही से WWE में एजे स्टाइल्स के भी पहले टैग टीम टाइटल का रन शुरूहो गया है। ओमोस के लिए मुख्य रोस्टर पर अपना करियर शुरू करने का भी यह एक शानदार तरीका था।
आप यहा पर आमोस (Omos) के डेब्यू के कुछ पल देख सकते है:-
We have no words.😱#WrestleMania @TheGiantOmos pic.twitter.com/JSMiUwxNta
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 11, 2021
Dream big. Win big. #AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/TcK01gSsjS
— AJ Styles (@AJStylesOrg) April 11, 2021
- IPL के सबसे किफायती गेंदबाज: कौन हैं ये जांबाज?
- WWE Bad Blood में कोडी रोड्स और रोमन रेंस साथ मिलकर देंगे सिकोआ की ब्लडलाइन को चुनौती।
- ड्रू मैकइंटायर ने WWE के साथ फिर से साइन करने का कारण बताया
- WWE Bad Blood के मैन इवेंट को लेकर स्पॉयलर सामने आया।
- AEW में दर्द का व्यापार करने आ रहे है The Hurt Business तैयार हो जाइए!