Brodie Lee के ट्रिब्यूटेड T-shirts ने अपने रिलीज के चार घंटो में ही Orange Cassidy के 2020 में Highest Sale का रिकॉर्ड तोड़ दिया ।
Up until now… @orangecassidy had the highest selling shirt of 2020 on https://t.co/FhcfxY9Whc. He was just dethroned in just under 4 hrs after the release of this tribute shirt. The highest selling shirt of 2020 will go to Mr. Brodie Lee. 🙏🏽 pic.twitter.com/vDy1cE7RfE
— Pro Wrestling Tees (@PWTees) December 31, 2020
WWE एवं AEW स्टार Brodie Lee अब इस दुनिया मे नही रहे है परन्तु उनकी यादे पूरे रेसलिंग जगत के जेहन में जीवित रहेगी और उनकी T-shirts आने वाले कई वर्षों के लिए रेसलिंग फैंस की पीठ पर भी दिखाई देगी।
AEW ने हाल ही में Brodie Lee की टी-शर्ट जारी की और इसने आते ही बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। यह बात यह सिद्ध करती है कि लोग उनसे कितना प्यार करते थे।
AEW अपनी टी-शर्ट के लिए जाना जाता है।Brodie Lee के जाने के बाद उनके प्रशंसकों को उनकी टी-शर्ट की उम्मीद थी और उसे AEW ने पूरा किया।
PW Tees ने भी घोषणा की कि लगभग 30 दिनों पहले Sting ने उनके 24 घंटे में सबसे ज्यादा बिक्री के रिकॉर्ड को तोड़ा था और अब 30 दिनों से भी कम समय बाद Brodie Lee की ट्रिब्यूटेड T-Shirt ने इस सप्ताह AEW Dynamite के खत्म होने के 2 घंटो के भीतर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Less than 30 days after Sting beat our record for most shirts sold within 24 hours. Mr. Brodie Lee broke that record before the end of Dynamite after less than 2 hours. All proceeds from this shirt go to benefit the Huber Family. 🙏🏽 @shopaew @AEW @ThisBrodieLee pic.twitter.com/qD2ahRFjx2
— Pro Wrestling Tees (@PWTees) December 31, 2020
Brodie Lee की विरासत हमेशा के लिए जीवित रहेगी।हर कोई ब्रॉडी ली से प्यार करता था। वह उतना ही होशियार था, जितना वह मज़बूत, मज़ाकिया और आकर्षक था।
यह बिक्री रिकॉर्ड तोड़ना केवल इतना साबित करता है कि Brodie Lee इतने सारे लोगों के लिए कितना मायने रखता था।
other Post
बतिस्ता (Bautista): डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista), जिन्हें उनके रिंग नाम बतिस्ता से बेहतर जाना जाता है, एक रिटायर्ड अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर, मिक्स मार्शल आर्टिस्ट और हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता हैं। डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) का जन्म वह बचपन का संघर्ष:…
Randy Orton WWE Return – रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अपनी बैक फ्यूजन सर्जरी के कारण पिछले कई महीनों से रिंग से बाहर थे। मैट रिडल के साथ उनकी टैग टीम भी इस चोट की वजह से खत्म हो गई थी,…
IPL 2023 का रोमांच बस शुरू होने को है। परंतु इससे पहले ही प्रीती जिंटा की पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। इस फ्रेंचाइजी के प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) IPL के इस सीजन से बाहर हो गए…
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने पूरे करियर के दौरान WWE में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया है। अपने आगामी रेसलमेनिया मैच को प्रमोट करने के लिए मंडे नाइट रॉ में पिछले हफ्ते ओमोस के साथ उनका फेस ऑफ…
The Undertaker: द “डेड मैन” अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक WWE इतिहास की सबसे महान उपलब्धियों में से एक रही है, जिसका अंत साल 2014 के wrestlemania में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने किया था। Image Credit – wwe…
WWE News Hindi: एक समय था जब WWE में कई सारे स्टार्स को एक के बाद एक करके निकाला जा रहा था, परंतु फिर Triple H ने चार्ज संभाला और उसके बाद से कई बड़े सुपरस्टार्स को वापस लाया गया…