WWE ने साल 2021 का आगाज अपने बड़े PPV में से एक रॉयल रंबल (Royal Rumble) के साथ धमाकेदार अंदाज में किया है। इस PPV के सबसे बड़े आकर्षण 30 मैन बैटल रॉयल मैच भी काफी रोमांचक हुआ और WWE के लीजेंड एज (Edge) ने अंत में इस मैच को जीत लिया है। एज ने अंत में अपने सबसे बड़े दोस्त से दुश्मन बने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को एलिमिनेट करते हुए 11 साल बाद इस रम्बल को जीता है।
इस बात का पहले ही ऐलान हो गया था कि एज और रैंडी ऑर्टन इस मैच की शुरुआत करेंगे और कमाल ये हुआ कि ये दोनों ही इस रम्बल के अंतिम 2 स्टार थे। मतलब शरुवात भी इन्ही दोनो ने किया और अंत भी इन्ही दोनो ने किया।
मैच की शुरुआत होने से पहले ही दोनों के बीच रिंग के बाहर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। यहां तक कि मैच शुरू होने के बाद भी दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर आपस में ही लड़ने में लगे थे और एक्शन रिंग के बाहर भी जारी रहा। एज ने रैंडी ऑर्टन को चोटिल कर दिया, जिसके कारण रैंडी ऑर्टन मैच के बीच से बाहर चले गए।
एज ने पूरे मैच के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंत तक खुद को रिंग में बनाए रखा और वो लगभग 50 मिनट तक चले मैच में एक्टिव रहें। इस बीच एज ने तीन सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया। उन्होंने सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन को मैच में एलिमिनेट किया।
मैच के अंतिम समय मे ऐज और सैथ रॉलिंस ने साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर किया और फिर ऐज ने रॉलिंस को भी बाहर कर दिया। हालांकि तभी अचानक पीछे से रैंडी ऑर्टन ने वापसी करते हुए ऐज को RKO लगा दिया, लेकिन आखिरकार ऑर्टन ऐज को एलिमिनेट करने के चक्कर मे खुद ही बाहर हो गए।
इसके अलावा इस साल मेंस Royal Rumble मैच में कई सरप्राइज रिटर्न देखने को भी मिले। कार्लिटो, सैथ रॉलिंस, केन और क्रिशचन ने अपनी वापसी की, तो NXT से डेमियन प्रीस्ट भी इस मैच में एक्शन में नजर आए। इस साल बिग ई, सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट ने मैच के दौरान सर्वाधिक 4-4 एलिमिनेशन किए।
इस समय WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर हैं और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं वैसे तो हर कोई रेसलमेनिया में रोमन रेंस vs ऐज का मैच देखना चाहेगा फैंस की इस मैच के लिए ज्यादा डिमांड रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि एज किसे चुनते है।
.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble pic.twitter.com/wLrhIs4SfM
— WWE (@WWE) February 1, 2021