कीथ ली (Keith Lee) को WWE द्वारा पिछले साल नवंबर में रिलीज कर दिया गया था। WWE द्वारा लिए गए इस निर्णय से फैंस और कई एक्सपर्ट्स चौक गए थे। कीथ ली (Keith Lee) के रिलीज होने के बाद से लगातार नए लुक सामने आ रहे हैं। कीथ ली ने इस बार ट्विटर के जरिये अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की। वह इस इमेज में अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी मुछो के साथ नजर आये। कीथ ली (Keith Lee) इस तस्वीर में पहचाने में हि नहीं आ रहे हैं।

WWE कीथ ली ने ट्रेनिंग के दौरान ली गई तस्वीर साझा की:
कीथ ली (Keith Lee) ने अपने ट्रेनिंग के दौरान की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमे उन्होंने अपने लुक पर जोक भी मारा। कीथ ली (Keith Lee) ने ये भी कहा कि वो अब अपने करियर के अगले फेज पर काम कर रहे हैं। इसके जरिए कीथ ली ने जल्द ही रेसलिंग इंडस्ट्री में अपनी वापसी के संकेत भी दे दिए है।
कीथ ली (Keith Lee) WWE में हमेशा फैन फेवरेट रहे है। NXT में अपने रन के दौरान उन्होंने सभी को प्रभावित किया था, उनकी मेन रोस्टर में एंट्री भी जल्द ही करा दी गई थी। मेन रोस्टर में आने के बाद भी ली ने अपनी जबरदस्त लय पकड़ी रखी और आते ही दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हरा दिया था।
परन्तु WWE क्रिएटिव टीम के पास उनको लेकर कोई प्लान्स ही नही थे और बाकी सभी NXT स्टार की तरह इन्हें भी मैन रॉस्टर में लाने के बाद लगातार सही से उपयोग में नही लाया गया। बहुत समय तक टीवी से गायब रहने के बाद पिछले साल WWE ने उन्हें अचानक रिलीज कर सभी को चौंका दिया।
कीथ ली (Keith Lee) रेसलिंग की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है। अब कीथ ली (Keith Lee) किस प्रमोशन के लिए रिंग में अपनी वापसी करेंगे ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल वो WWE के 90 दिन के नॉन कम्पीट क्लॉज को पूरा कर रहे है।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
- विंस मैकमोहन ने WWE को बेचा, UFC की पैरेंट कम्पनी Endeavor Group ने WWE को खरीदा।