कीथ ली (Keith Lee) को WWE द्वारा पिछले साल नवंबर में रिलीज कर दिया गया था। WWE द्वारा लिए गए इस निर्णय से फैंस और कई एक्सपर्ट्स चौक गए थे। कीथ ली (Keith Lee) के रिलीज होने के बाद से लगातार नए लुक सामने आ रहे हैं। कीथ ली ने इस बार ट्विटर के जरिये अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की। वह इस इमेज में अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी मुछो के साथ नजर आये। कीथ ली (Keith Lee) इस तस्वीर में पहचाने में हि नहीं आ रहे हैं।
WWE कीथ ली ने ट्रेनिंग के दौरान ली गई तस्वीर साझा की:
कीथ ली (Keith Lee) ने अपने ट्रेनिंग के दौरान की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमे उन्होंने अपने लुक पर जोक भी मारा। कीथ ली (Keith Lee) ने ये भी कहा कि वो अब अपने करियर के अगले फेज पर काम कर रहे हैं। इसके जरिए कीथ ली ने जल्द ही रेसलिंग इंडस्ट्री में अपनी वापसी के संकेत भी दे दिए है।
कीथ ली (Keith Lee) WWE में हमेशा फैन फेवरेट रहे है। NXT में अपने रन के दौरान उन्होंने सभी को प्रभावित किया था, उनकी मेन रोस्टर में एंट्री भी जल्द ही करा दी गई थी। मेन रोस्टर में आने के बाद भी ली ने अपनी जबरदस्त लय पकड़ी रखी और आते ही दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हरा दिया था।
परन्तु WWE क्रिएटिव टीम के पास उनको लेकर कोई प्लान्स ही नही थे और बाकी सभी NXT स्टार की तरह इन्हें भी मैन रॉस्टर में लाने के बाद लगातार सही से उपयोग में नही लाया गया। बहुत समय तक टीवी से गायब रहने के बाद पिछले साल WWE ने उन्हें अचानक रिलीज कर सभी को चौंका दिया।
कीथ ली (Keith Lee) रेसलिंग की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है। अब कीथ ली (Keith Lee) किस प्रमोशन के लिए रिंग में अपनी वापसी करेंगे ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल वो WWE के 90 दिन के नॉन कम्पीट क्लॉज को पूरा कर रहे है।
- IPL के सबसे किफायती गेंदबाज: कौन हैं ये जांबाज?
- WWE Bad Blood में कोडी रोड्स और रोमन रेंस साथ मिलकर देंगे सिकोआ की ब्लडलाइन को चुनौती।
- ड्रू मैकइंटायर ने WWE के साथ फिर से साइन करने का कारण बताया
- WWE Bad Blood के मैन इवेंट को लेकर स्पॉयलर सामने आया।
- AEW में दर्द का व्यापार करने आ रहे है The Hurt Business तैयार हो जाइए!