WWE के लीजेंड किलर Randy Orton इन दिनों The Fiend के साथ अपनी Feud को लेकर चर्चा में है टीएलसी के अंदर उन्होंने The Fiend को जिंदा जला दिया था और Monday Night Raw में इसका बदला The Fiend की पार्टनर Alexa Bliss ने लिया और उन्होंने Randy Orton के मुंह पर फायर बॉल फेंक के उनका मुंह जला दिया।
हालांकि अपने जले हुए मुंह के बावजूद भी Randy Orton ने Royal Rumble के अंदर अपनी एंट्री को स्वीकृति दे दी है। इन सबके बीच रिट्रीब्यूशन (Retribution) के टी बार (T Bar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) को रेट्रीब्यूशन के अंदर शामिल होने का न्योता दिया है।
Hindi WWE Legend killer Randy Orton को लगातार Retribution मे शामिल होने का न्योता मिल रहा है।
रेट्रीब्यूशन (Retribution) के अभी प्रजेंट लीडर मुस्तफा अली (Mustafa Ali) है जब रेट्रीब्यूशन (Retribution) ने WWE पर अपना डेब्यू किया था तब सभी ने यह सोचा था कि यह एक बड़ा फ्रेक्शन बन सकता है परंतु ऐसा अभी तक हुआ नहीं है और रेट्रीब्यूशन (Retribution) को एक फेमस सुपरस्टार की जरूरत भी है रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इसके लिए एकदम परफेक्ट चेहरा बैठ सकता है क्योंकि वह WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार मे से एक है।
यह देखा जा रहा है की रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) रेट्रीब्यूशन के रडार पर काफी समय से हैं। मुस्तफा अली (Mustafa Ali) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच पहले भी राइवलरी हो चुकी है। रेट्रीब्यूनशन के एक और खतरनाक मेंबर टी-बार ने एक बार फिर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को अपने ग्रुप में शामिल होने का न्यौता दिया है।
Spot is still open @RandyOrton. #RETRIBUTION https://t.co/38Zyg2R3Ec
— T-BAR (@TBARRetribution) January 20, 2021
Post jo aapko pasand ho..
राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। टीम ने संजू सैमसन, यशस्वी जासवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को बरकरार रखा है। लेकिन, टीम ने…
क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साल में 4 से 5 फिल्मे करने के लिए जाने जाते है। अक्की 2025 में भी दर्शकों को अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों से एंटरटेन करने के लिए पूरी…
भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और त्रिप्ति डिमरी स्टारर भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन ही शानदार कलेक्शन कर लिया है। अनीस बज्मी की डायरेक्शन में बनी भूल भुलैया 3…
Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंगम अगेन 3 ने दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई करके सभी को चौंका…
IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। कुछ बड़े नामों के रिलीज होने के बाद अब सभी की नजरें ऑक्शन पर टिकी हैं, जहां नए चेहरे और नए…