Trible Chief Roman Reigns: WWE की लेजेंड्री विमेन चैंपियन मडुसा उर्फ अलुंड्रा ब्लेज़ (Madusa aka Alundra Blayze) ने हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000 दिन पूरे करने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने WWE ऑफिसियल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वो पिछले 28 सालों से चैंपियन हैं और उन्हें उसका प्रॉपर क्रेडिट नही मिला है।
Roman Reigns ने चैंपियन के तौर पर 1000 दिन पूरे करके इस विशेष क्लब में बनाई जगह।
Roman Reigns को WWE में यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 1000 दिन पूरे हो गए है और इसी के साथ ही रोमन रेंस अब पेड्रो मोरालेस, हल्क होगन, ब्रूनो सैमर्टिनो और बॉब बैकलैंड जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। यह सभी रेसलर्स भी 1000 से ज्यादा दिनों तक चैंपियन रहे हैं।
WWE Hall of Famer अलुंड्रा ब्लेज़ ने दावा किया की वो पिछले 28 साल से चैंपियन है।
कुछ समय पहले ही WWE Hall of Famer अलुंड्रा ब्लेज़ (मडुसा) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर Roman Reigns को चैंपियन के तौर पर 1000 दिन पूरे करने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने विमेंस चैंपियनशिप रन को लेकर भी बात की और दावा किया कि वो पिछले 28 सालों से चैंपियन हैं।
अलुंड्रा ब्लेज़ (मडुसा) के WWE करियर की बात करे तो वह यहां तीन बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं और उनका आखिरी टाइटल रन 1995 में आया था। इसी बीच वो अपने WWE टाइटल को लेकर WWE छोड़कर WCW में चली गई थीं। इसी बीच उन्होंने अपने विमेंस टाइटल को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था। इसी कारण WWE ने उन्हें चैंपियन के पद से हटा दिया था। परंतु देखा जाए तो उन्होने यह चैंपियनशिप किसी से हारी नही थी। और इसी बातों इंगित करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा,
"1000 दिनों तक चैंपियन रहना शानदार और गर्व की बात है! मुझे 28 साल हो गए हैं और मैं अभी तक चैंपियन हूँ।"
WWE में ट्राइबल चीफ के तौर पर Roman Reigns का चैंपियनशिप रन बहुत ही खास रहा है।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कोरोना काल में अपने बीमारी से रिकवर करते हुए Payback 2020 में अपनी वापसी करते हुए ब्रे वायट से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।
इसके साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में अपना ऑफिशियल हील टर्न किया और वह ट्राइबल चीफ के रोल में फैंस के सामने नजर आए। बाद उन्होंने कई बड़े रेसलर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया और वो इसी बीच WWE चैंपियनशिप को जीतकर डबल चैंपियन भी बने।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने यूनिवर्सल और WWE टाइटल दोनो को पिछले कई समय से अपने कंधो की शान बना रखा है। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने इस टाइटल रन के दौरान जे उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, ऐज, सिजेरो, रे मिस्टीरियो, जॉन सीना, फिन बैलर, ड्रू मैकइंटायर, बिग ई, मैट रिडल, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स जैसे कई बड़े स्टार्स के सामने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन वह स्टार होगा जो उनके इस ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करेगा।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।