Roman Reigns Vs Drew McIntyre : WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मेन इवेंट मैच को लेकर शुरुआती बैटिंग ओड्स सामने आ गए हैं।
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर इससे भी पहले कई बार लाइव इवेंट्स में बेल्ट को लेकर भीड़ चुके है और हर बार मैच रोमन रेंस के ही पक्ष में रहा है।

इस मैच को लेकर Bet Online के जो बैटिंग ओड्स सामने आए हैं वो इस बार भी वही पिक्चर दिखा रहे हैं। इसके मुताबिक रोमन रेंस के जीतने के चांस ज्यादा है और वो पूरी तरह से जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
रोमन रेंस के फैंस जरूर इस बात से खुश होंगे कि रोमन रेंस शुरुआती बैटिंग ओड्स में फेवरेट हैं। हालांकि मैकइंटायर के फैंस सभी नकारात्मक खबरों को साइड में रखकर अभी भी उम्मीद बनाए रखे हुए है क्योंकि यह प्रीमियम लाइव इवेंट ड्रू के अपने देश में होने वाला है, तो हो सकता है WWE उन्हे यहां जीता दे।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।