WWE Elimination Chamber 2023: उम्मीद के मुताबिक मैच को भले ही रोमन रेंस ने जीता पर वो सेमी जेन ही थे जिसे दर्शको का प्यार वह सपोर्ट मिला। ऐसा लग रहा था की पूरा मॉन्ट्रियल शहर का समर्थन सेमी जेन को था।

मैच शुरू होने से पहले ही बड़े पैमाने पर “F * CK U Roman” के नारो से पूरा स्टेडियम गूंज रहा था। पूरी रात भीड़ रोमन के खिलाफ आग उगलती रही, लेकिन उन्होने मेन इवेंट को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस पूरे मैच के दौरान भीड़ सैमी के समर्थन में पागल थी। सैमी जेन द्वारा सुपरमैन पंच और हेलुवा किक मारने के बाद अंत में वे जितने ही वाले थे की रैफरी घायल होकर रिंग से बाहर हो गए थे।

जिमी उसो, जिसके बारे में कई लोगों ने सोचा था कि वह वहां नहीं होगा, परंतु रेफरी के घायल होने के बाद वह रिंग में आया और सेमी जेन को सुपरकिक और उसो स्पलैश से मारा, लेकिन एक नए रेफरी के आने तक जेन ने किक आउट कर दिया।

फिर पॉल हेमन ने रोमन रेंस को स्टील की कुर्सी दी, लेकिन जे उसो रिंग में रोमन और सेमी के बीच में आ गए। रोमन ने कुर्सी जे उसो को सौंप दी, और सेमी को कुर्सी से मारने को कहा लेकिन अंत में, जे ने वैसा नहीं किया और सेमी ने गलती से जे उसो को स्पीयर मार दिया।
इसके बाद रोमन रेंस ने सैमी जेन को मल्टिपल चेयर शॉट और स्पीयर देकर जीत हासिल की। इस तरह मैच समाप्त हुआ परंतु मॉन्ट्रियल के दर्शक इससे खुश नहीं दिखे। मैच खत्म होने के बाद, केविन ओवेन्स सेमी को बचाने के लिए रिंग में आए, और उन्होंने सेमी जेन के साथ मिलकर जिमी उसो और रोमन रेंस को मार गिराया।

- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।