The Rock की वजह से इस उभरते हुए स्टार का रोमन रेंस से जितने का सपना टूट सकता है।

WWE Hindi News: The Rock की WWE SmackDown के पिछले एपिसोड में वापसी देखने को मिली थी। अपनी वापसी से पहले The Rock ने Pat McAfee को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका WrestleMania 39 में Roman Reigns के खिलाफ मैच होना था।

The Rock ने उसी इंटरव्यू में WrestleMania 40 में Roman Reigns के खिलाफ एक मैच भी टीज़ किया था।

प्रो रेसलिंग एक्सपर्ट कोनन (Konnan) ने हाल ही में WWE और हॉलीवुड सुपरस्टार The Rock के WWE रिटर्न को लेकर बात की।

Keepin' It 100 को दिए इंटरव्यू में Konnan ने कहा कि उन्हें लगता था कि WWE डेमियन प्रीस्ट को Roman Reigns के अंडिस्प्यूटेड टाइटल पर उसकी MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के लिए बुक कर सकती है। हालांकि, अब कोनन का मानना है कि The Rock की वापसी की वजह से डेमियन प्रीस्ट से रोमन रेंस को हराने का मौका छिन जाएगा।

Konnan ने डेमियन प्रीस्ट के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बारे में बात करते हुए कहा-

“मुझे लगता है कि जजमेंट डे का द ब्लडलाइन की मदद करना अजीब है क्योंकि इसके जरिए शायद वो द ब्लडलाइन के खिलाफ फ्यूड सेटअप कर सकते हैं। या प्रीस्ट सबको चौंकाते हुए एक रोमांचक मोमेंट पर रोमन रेंस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकते हैं, मुझे नहीं लगता है कि वो डेमियन प्रीस्ट को टाइटल देंगे खासकर द रॉक की वापसी के बाद।”

क्या WWE Damian Priest को Roman Reigns के उपर कैश इन करवाने का प्लान कर रहीं थी?

WWE जॉइन करने के बाद से ही Damian Priest NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप, Money in the Bank और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

The Judgement Day की खास मेंबर रिया रिप्ली भी कह चुकी है की डेमियन प्रीस्ट WWE में रोमन रेंस को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं।

Image Credit-WWE

WWE किसी को भी Money In The Bank का कॉन्ट्रैक्ट जितवाती है तो उनका पहला टारगेट वर्ल्ड टाइटल पर कैश इन करना होता है और इस समय दोनो वर्ल्ड टाइटल रोमन रेंस के पास है तो WWE यह सुनहरा मौका और एक रोमांचक सीन होने से कैसे पीछे हट सकती थी।

तो यह तो तय था की किसी न किसी मोमेंट पर Damian Priest ऐसा करते ही पर अब जैसा की कोनन ने कहा The Rock के रिटर्न के बाद ऐसा होना थोड़ा संदेहजनक हो गया है और The Rock अभी से ही WM 40 के लिए मैच भी टीज करते दिख रहे है।

आपको क्या लगता है WWE को डेमियन प्रिस्ट को यह मौका मिलना चाहिए? कमेंट सेक्शन में अपनी राय लिखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *