WWE NXT ने एक बार फिर से WarGames के जरिये एक और धांसू इवेंट दिया। 2017 में इसकी फिर से शरुवात के बाद से यह आयोजन कई लोगों के लिए रेसलिंग कैलेंडर का मुख्य आकर्षण बन रहा है और यह शो दर्शको की बुलंद उम्मीदों पर हर बार खरा उतरा है।
आज के War Games की शरुवात वीमेन डिवीज़न ने अपने मैच के साथ कि। Candice LeRae, Toni Storm, Raquel Gonzalez & Dakota Kai की टीम ने सामना किया Shotzi Blackheart, Ember Moon, Rhea Ripley & Io Shirai की टीम से।
इस मैच में दोनों टीम ने कई यादगार पलों एवं मूव्स को दिया मैच के दौरान Io Shirai ने केज के ऊपर से एक स्प्लैश मूव लगाते हुए सात अन्य महिलाओं को बाहर निकाल दिया क्योकि उसके सिर पर एक कचरा का डिब्बा फसा था तो उसे मालूम नही चला।
Ember Moon ने स्टील चेयर पर Dakota Kai को अपना Eclipse मूव लगाया और आईओ शिराई ने कई मूषक को मारा।
इस मैच का अंत Raquel Gonzalez ने Shirai पर सीढ़ी के जरिये वन-आर्म पॉवरबॉम्ब लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
Tommaso Ciampa और Timothy Thatcher ने कार्ड पर दूसरे मैच के लिए रेसलिंग की। यह मुकाबला Ciampa के इंजर्ड गले के आसपास केंद्रित था और Thatcher ने बार-बार इस क्षेत्र को निशाना बनाकर मैच में अपना दबदबा बना रखा था। Blackhart फिर भी समय समय से अपने आप को रिकवर कर लड़ने में सक्षम बना रहा था, हालांकि अंततः Ciampa ने Willow’s Bell लगाते हुए जीत हासिल की।
NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में जॉनी गार्गानो ने उस खिताब को पुनः प्राप्त किया जिसमें उन्होंने माना कि वह गलत तरीके से हार गए थे।
NXT Takeover के WarGames 2020 का result कुछ इस प्रकार था :
• Team Candice LeRae def. Team Shotzi Blackheart – WarGames Match
• Tommaso Ciampa def. Timothy Thatcher
• Dexter Lumis def. Cameron Grimes – Strap Match मे
• Johnny Gargano def. Leon Ruff & Damian Priest – Triple Threat Match NXT North American Championship के लिए
• The Undisputed ERA def. Team Pat McAfee – WarGames match
Latest Post List
WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
WWE Road to WrestleMania 39 के समय बॉबी लेशले (Bobby Lashley) के साथ अपनी स्टोरीलाईन बनाते बनाते ब्रे वायट (Bray…
WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
WWE में गुंथर (GUNTHER) के लिए बहुत बड़े प्लान है, और अब ऐसा प्रतीत होता है कि वह भी रोमन…
Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
Ryback vs. Goldberg: WWE लीजेंड गोल्डबर्ग WWE इतिहास के सबसे महान और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने…
Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
Trible Chief Roman Reigns: WWE की लेजेंड्री विमेन चैंपियन मडुसा उर्फ अलुंड्रा ब्लेज़ (Madusa aka Alundra Blayze) ने हेड ऑफ द…
WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
WWE Night of champions 2023 : बैकी लिंच बेशक WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, जिनकी वैल्यू…