कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि WWE ने ब्रोक लेसनर जैसे दिखने वाले फुटबॉल स्टार Parker Boudreaux के साथ एक डेवलोपमेन्ट डील साइन की है । Parker Boudreaux जिसे कई लोग ‘नेक्स्ट ब्रॉक लैसनर’ भी कह रहे है को आते ही WWE RAW के एक स्टार से चेलैंज मिल गया है।
वह WWE RAW स्टार और कोई नही मैट रिडल (Matt Riddle) है। Riddle ने इस तथ्य को कभी छिपाया नहीं है कि वह खुद लेसनर के खिलाफ मैच चाहते थे, लेकिन जाहिर है कि अभी तक ऐसा हो नही सका है इसलिए जब उन्हें Parker Boudreaux के विषय मे पता चला है तो वह अपने आप को यंग ब्रोक लेसनर को चैलेन्ज करने से नही रोक पाए।

वह ब्रॉक लेसनर की तरह ही दिखता है, लेकिन लेसनर का जवान वर्जन है और मुझसे अभी तक इतनी नफरत नहीं करता है की मेरे साथ मैच से इनकार कर देता, बहुत बढ़िया! 🤙 #stallion #bro #thenextbigthing
Parker Boudreaux ने WWE के साथ एक विकासात्मक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और भविष्य में उनके लिए एक बड़ा सितारा बनने की उम्मीदें हैं।
Riddle और Parker Boudreaux की अगर कोई स्टोरीलाइन WWE बनाती है तो ये भी काफी इंटरेस्टिंग हो सकती है आपके इस मैच के बारे में क्या विचार है हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताए।
Post List
Ryback vs. Goldberg: WWE लीजेंड गोल्डबर्ग WWE इतिहास के सबसे महान और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में द बीस्ट ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar), Bobby Lashley और क्रिस जैरिको (Chris Jericho) जैसे कई महान रेसलर्स को…
Trible Chief Roman Reigns: WWE की लेजेंड्री विमेन चैंपियन मडुसा उर्फ अलुंड्रा ब्लेज़ (Madusa aka Alundra Blayze) ने हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000 दिन पूरे करने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने WWE…
WWE Night of champions 2023 : बैकी लिंच बेशक WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, जिनकी वैल्यू हर गुजरते समय के साथ आसमान को छूती जा रही है। “The Man” हमेशा एक बढ़िया मैच के लिए तैयार…
WWE Night of Champions 2023 बस अब कुछ ही समय दूर है, जो की WWE का एक बड़ा आयोजन है। इस बार का शो सऊदी अरब में हो रहा है और WWE ने इसकी तैयारी काफी जोरो शोरो से की…
विंस मैकमोहन WWE को बेच चुके है, WWE के नए खरीदार Endeavour group अब WWE और UFC को मर्ज करके एक नई कंपनी बनाने के लिए तैयार हैं , लेकिन उन्होंने अभी तक एक नए नाम पर फैसला नहीं किया…
लंबे समय से चली आ रही WWE के बिकने की खबर पर सोमवार, 3 अप्रैल को अंततः विराम लग गया है। WWE को अंततः एंडेवर ग्रुप को बेच दिया गया, जो UFC की पैरेंट कंपनी है। WWE अब UFC के…