कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि WWE ने ब्रोक लेसनर जैसे दिखने वाले फुटबॉल स्टार Parker Boudreaux के साथ एक डेवलोपमेन्ट डील साइन की है । Parker Boudreaux जिसे कई लोग ‘नेक्स्ट ब्रॉक लैसनर’ भी कह रहे है को आते ही WWE RAW के एक स्टार से चेलैंज मिल गया है।
वह WWE RAW स्टार और कोई नही मैट रिडल (Matt Riddle) है। Riddle ने इस तथ्य को कभी छिपाया नहीं है कि वह खुद लेसनर के खिलाफ मैच चाहते थे, लेकिन जाहिर है कि अभी तक ऐसा हो नही सका है इसलिए जब उन्हें Parker Boudreaux के विषय मे पता चला है तो वह अपने आप को यंग ब्रोक लेसनर को चैलेन्ज करने से नही रोक पाए।

वह ब्रॉक लेसनर की तरह ही दिखता है, लेकिन लेसनर का जवान वर्जन है और मुझसे अभी तक इतनी नफरत नहीं करता है की मेरे साथ मैच से इनकार कर देता, बहुत बढ़िया! 🤙 #stallion #bro #thenextbigthing
Parker Boudreaux ने WWE के साथ एक विकासात्मक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और भविष्य में उनके लिए एक बड़ा सितारा बनने की उम्मीदें हैं।
Riddle और Parker Boudreaux की अगर कोई स्टोरीलाइन WWE बनाती है तो ये भी काफी इंटरेस्टिंग हो सकती है आपके इस मैच के बारे में क्या विचार है हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताए।
Post List
वैक्सीन वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन कमजोर प्रदर्शन किया और भारत में ₹0.85 करोड़ की शुद्ध कमाई की। यहां द वैक्सीन वॉर का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है। वैक्सीन वॉर अपने दूसरे दिन…
Fukrey 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 8.82 करोड़ रुपये की कमाई की। यहां Fukrey 3 का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। Fukrey 3 दूसरे दिन भारत में 7.50 करोड़ की…
नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा स्टारर द वैक्सीन वॉर का बजट और दुनिया भर में पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निचले स्तर की ओर है। यह फिल्म पूरी तरह वर्ड ऑफ माउथ पर…
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी स्टारर Fukrey 3 का बजट और दुनिया भर में पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं हुआ है। Fukrey 2 ने 2017 में 8 करोड़ की ओपनिंग…
WWE Hindi News: अभी तक तो WWE से निकलने के बाद सितारे AEW से जुड़ रहे थे, परंतु अब AEW का एक बड़ा नाम कंपनी छोड़ WWE से जुड़ चुका है। हम बात कर रहे है पूर्व AEW विमेन सुपरस्टार…
Cricket World Cup 2023 शुरू होने ही वाला है परंतु उससे ठीक से पहले बांग्लादेश की टीम में विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल के बीच खड़ा…