कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि WWE ने ब्रोक लेसनर जैसे दिखने वाले फुटबॉल स्टार Parker Boudreaux के साथ एक डेवलोपमेन्ट डील साइन की है । Parker Boudreaux जिसे कई लोग ‘नेक्स्ट ब्रॉक लैसनर’ भी कह रहे है को आते ही WWE RAW के एक स्टार से चेलैंज मिल गया है।
वह WWE RAW स्टार और कोई नही मैट रिडल (Matt Riddle) है। Riddle ने इस तथ्य को कभी छिपाया नहीं है कि वह खुद लेसनर के खिलाफ मैच चाहते थे, लेकिन जाहिर है कि अभी तक ऐसा हो नही सका है इसलिए जब उन्हें Parker Boudreaux के विषय मे पता चला है तो वह अपने आप को यंग ब्रोक लेसनर को चैलेन्ज करने से नही रोक पाए।

वह ब्रॉक लेसनर की तरह ही दिखता है, लेकिन लेसनर का जवान वर्जन है और मुझसे अभी तक इतनी नफरत नहीं करता है की मेरे साथ मैच से इनकार कर देता, बहुत बढ़िया! 🤙 #stallion #bro #thenextbigthing
Parker Boudreaux ने WWE के साथ एक विकासात्मक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और भविष्य में उनके लिए एक बड़ा सितारा बनने की उम्मीदें हैं।
Riddle और Parker Boudreaux की अगर कोई स्टोरीलाइन WWE बनाती है तो ये भी काफी इंटरेस्टिंग हो सकती है आपके इस मैच के बारे में क्या विचार है हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताए।
Post List
कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस साल की शुरुआत में अपनी पत्नी ब्रांडी (Brandi) के साथ AEW से अपने रास्ते अलग कर लिए थे। लगभग दो महीने के इंतजार के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने आखिरकार WWE को फिर…
कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर WWE टीवी पर ‘प्रतिबंधित’ शब्दों का उपयोग करते हुए एक बैकस्टेज नोट सामने आया है, हाल ही में रॉ के सोमवार के एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने ऐसा किया। इस हफ्ते के शो…
AEW के प्रारंभ की नींव रखने वाले समूह में से एक और प्रमुख सदस्य कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने कुछ समय पूर्व AEW छोड़कर सभी को चौंका दिया था। वह AEW में EVP (एक्सयूकेटिव वाईस प्रेसिडेंट) थे और अब वह…
जॉन मोक्सली (Jon Moxley) का AEW के साथ अनुबंध उन्हें NJPW के लिए भी काम करने की अनुमति देता है। कोरोना महामारी के कारण Moxley को NJPW के साथ बुकिंग लेने का अधिक अवसर नहीं मिला है, लेकिन पूर्व AEW…
प्रो रेस्लिंग इंडस्ट्री के सबसे सफल मैनेजर में से एक पॉल हेमन (Paul Heyman) को किसी के परिचय की आवश्यकता नही है। सभी फैंस जानते है कि पॉल हेमन अगर किसी के साथ जुड़ जाते है तो उसे सफलता के…
जेफ हार्डी (Jeff Hardy) ने ऐसे ही “The Charismatic Enigma” उपनाम अर्जित नही किया है। पिछले कई वर्षों में हार्डी ने अपना व्यक्तित्व सफलतापूर्वक बदला है। हाई-फ्लाइंग टीम एक्सट्रीम वर्जन से लेकर ब्रदर नीरो और विलो तक, जेफ हमेशा चीजों…