AEW का Double or Nothing PPV आज सफलतापूर्वक अयोजित हो गया। शो अच्छा रहा और शो के दौरान फैंस को कई शॉकिंग मोमेंट भी देखने को मिले। कुल मिलाकर यह AEW द्वारा दिया गया एक डिसेंट PPV था।
AEW के आज हुए DOUBLE OR NOTHING का रिजल्ट कुछ इस तरह रहा:
1. हैंगमैन पेज Vs. ब्रायन केज-
विजेता हैंगमैन पेज
2.AEW टैग टीम चैंपियनशिप: द यंग बक्स (c) Vs. जॉन मोक्सली और एडी किंग्स्टन–
विजेता द यंग बक्स
3. AEW चैंपियनशिप के भविष्य में एक शॉट के लिए कैसीनो बैटल रॉयल
विजेता- जंगल बॉय
4. कोडी रोड्स Vs. एंथोनी ओगोगो
विजेता– कोडी रोड्स
5. TNT चैम्पियनशिप: मिरो vs. लांस आर्चर
विजेता – मिरो
6. AEW महिला विश्व चैम्पियनशिप: हिकारू शिदा (c) Vs. डॉ ब्रिट बेकर DMD
विजेता- ब्रिट बेकर नई महिला चैंपियन
7.स्टिंग और डार्बी एलिन Vs स्कॉर्पियो स्काई और एथन पेज
विजेता – स्टिंग और डार्बी एलिन
8. AEW चैंपियनशिप: केनी ओमेगा (c) Vs. ऑरेंज कैसीडी
विजेता – केनी ओमेगा
मार्क हेनरी डेब्यू AEW में
मेन इवेंट- Stadium Stampede Match: The Pinnacle vs. The Inner Circle
विजेता – The Inner Circle
यह आज के हुए AEW Double or Nothing PPV का क्विक परिणाम है। सारे PPV की विस्तृत जानकारी के लिए WRESEKEEDA.COM के साथ बने रहे।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।