अभी कुछ दिनों पहले WWE के काफी समय से विश्वसनीय रहे वर्ल्ड लार्जेस्ट एथेलीट “The Big Show” ने AEW जॉइन कर लिया था और यह WWE के लिए बहुत बड़ा नुकसान था क्योंकि उनके लीजेंड रेसलर जो कुछ दिनों में WWE के HALL OF FAMER में भी शामिल हो जाते पर उन्होंने उन्हें छोड़ कर AEW को चुना।
WWE अभी इस घटना से सम्भली होगी कि उन्हें एक और चौकाने वाली न्यूज़ आज के AEW Double Or Nothing PPV से सुनने को मिली है कि WWE के एक और जॉइंट वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन “Mark Henry” ने भी AEW का दामन थाम लिया है मतलब एक और लीजेंड AEW ने WWE से छिन लिया है।

मार्क हेनरी (Mark Henry) के रिंग में वापसी की चर्चा तो कई दिनों से मार्केट में थी। कई लोगों ने सोचा था कि वह किसी न किसी रूप में WWE में अपनी वापसी करेंगे। परन्तु उनका रिटर्न AEW के डबल और नथिंग पर देखने को मिला।
डबल और नथिंग के मेन इवेंट से ठीक पहले टोनी शियावोन रिंग में थे। वह TNT पर कंपनी के आगामी रैम्पेज शो को लेकर हाइप कर रहे थे । फिर उन्होंने कहा कि उन्होंने उस शो के लिए एक बेहद स्पेशल एनालिस्ट को साइन कर लिया है जो इस कंपनी का कोच भी होगा।
बाद में टोनी शियावोन ने द वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट मैन, मार्क हेनरी का नाम लिया और उनकी एंट्री को देख कर एक शॉकिंग से माहौल जरूर फैंस के लोए बना होगा। क्योकि AEW के शो में से एक WWE हॉल ऑफ फेमर बाहर आया था और डेली प्लेस की भीड़ का अभिवादन किया। उन्होंने यहा कुछ कहा तो नही, लेकिन वह अगले हफ्ते डायनामाइट पर होगे यह तय है। हम सिर्फ कल्पना कर सकते हैं कि वह आगामी शो में क्या कहेंगे।
Welcome to the team… the #WorldsStrongestMan @TheMarkHenry is #AllElite pic.twitter.com/LHaXQer7jD
— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021
अब प्रशंसकों के पास आगामी AEW रैम्पेज शो देखने का एक नया कारण है। क्योकि मार्क हेनरी (Mark Henry) उस साप्ताहिक AEW कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। यह निश्चित रूप से एक बड़ा सरप्राइज था AEW की तरफ से दोनो फैंस और WWE के लिए।
- WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
- WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।