Aj Styles का मैच NXT NEW YEAR’S EVIL इवेंट के लिए जोड़ा गया।

WWE NXT 2.0 अगले हफ्ते एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने के लिए तैयार है। वे एक बहुत ही खास अतिथि को भी इसमें आमंत्रित करने जा रहे है क्योंकि एजे स्टाइल्स (Aj Styles) NXT 2.0 पर अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं

एजे स्टाइल्स (Aj Styles) इस हफ्ते NXT 2.0 के दौरान ग्रेसन वालर को संबोधित करने के लिए बड़े पर्दे पर दिखाई दिए। इसके बाद वालर ने ओडिसी जोन्स को हराया। एजे स्टाइल्स ने अगले हफ्ते न्यू ईयर ईविल इवेंट के लिए चैलेंज रखा है।

यह एक दिलचस्प एंगल है, जिसने इस हफ्ते रॉ में भी जगह बनाई है। पहले यह बताया गया था कि ग्रेसन वालर को इस हफ्ते रॉ में दिखाई देने की योजना बहुत पहले से बनाई गई थी।

न्यू ईयर ईविल इवेंट 4 जनवरी को होना है और हम यहीं wrestlekeeda.com पर पूरी news कवरेज करेंगे ।

फिलहाल 4 जनवरी को होने वाले इस इवेंट के लिए ये मैचों की घोषणा की जा चुकी है:

NXT टाइटल मैच


टॉमासो सिआम्पा Vs ब्रॉन ब्रेकर

NXT विमेंस टाइटल


मैंडी रोज Vs कोरा जेड Vs रकील गोंजालेज

NXT क्रूजरवेट और नार्थ अमेरिकी टाइटल एकीकरण


कार्मेलो हेस Vs रोडरिक स्ट्रॉन्ग

एजे स्टाइल्स Vs ग्रेसन वालर

मैट रिडल और MSK VS इम्पेरियम

इस स्टोरी पर आपका क्या विचार है? कमेंट में अपने विचार व्यक्त करे!

Leave a Comment