WWE NXT 2.0 अगले हफ्ते एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने के लिए तैयार है। वे एक बहुत ही खास अतिथि को भी इसमें आमंत्रित करने जा रहे है क्योंकि एजे स्टाइल्स (Aj Styles) NXT 2.0 पर अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं
एजे स्टाइल्स (Aj Styles) इस हफ्ते NXT 2.0 के दौरान ग्रेसन वालर को संबोधित करने के लिए बड़े पर्दे पर दिखाई दिए। इसके बाद वालर ने ओडिसी जोन्स को हराया। एजे स्टाइल्स ने अगले हफ्ते न्यू ईयर ईविल इवेंट के लिए चैलेंज रखा है।
यह एक दिलचस्प एंगल है, जिसने इस हफ्ते रॉ में भी जगह बनाई है। पहले यह बताया गया था कि ग्रेसन वालर को इस हफ्ते रॉ में दिखाई देने की योजना बहुत पहले से बनाई गई थी।
न्यू ईयर ईविल इवेंट 4 जनवरी को होना है और हम यहीं wrestlekeeda.com पर पूरी news कवरेज करेंगे ।
फिलहाल 4 जनवरी को होने वाले इस इवेंट के लिए ये मैचों की घोषणा की जा चुकी है:
NXT टाइटल मैच
टॉमासो सिआम्पा Vs ब्रॉन ब्रेकर
NXT विमेंस टाइटल
मैंडी रोज Vs कोरा जेड Vs रकील गोंजालेज
NXT क्रूजरवेट और नार्थ अमेरिकी टाइटल एकीकरण
कार्मेलो हेस Vs रोडरिक स्ट्रॉन्ग
एजे स्टाइल्स Vs ग्रेसन वालर
मैट रिडल और MSK VS इम्पेरियम
इस स्टोरी पर आपका क्या विचार है? कमेंट में अपने विचार व्यक्त करे!
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।