अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सिर्फ पर्दे पर ही खिलाड़ी नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी प्यार के दूत बने हुए हैं। उन्होंने अपनी फिल्म “हाउसफुल 2” की को- एक्ट्रेस असिन (Asin) के लिए ये ही भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री असिन ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी।
Asin ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के दोस्त और टेक्नो कंपनी के CEO राहुल शर्मा से शादी की थी। पिछले साल राहुल और असिन के अलग होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बाद में इन खबरों को गलत बताया गया।
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने राहुल शर्मा और असिन की शादीशुदा जिंदगी और असिन के मां बनने के बारे में बात की।
अक्षय ने करवाया था असिन और राहुल का परिचय।
अभिनेत्री असिन की मुलाकात बिजनेसमैन राहुल शर्मा से सबसे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ही करवाई थी। राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब असिन बच्चे को जन्म देने वाली थीं, तब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक प्लेन को स्टैंडबाय पर रखा था।
बता दें, असिन और राहुल ने अपनी बेटी Arin को 2017 में जन्म दिया था। राहुल ने बताया कि अक्षय उस पूरे दिन उनके संपर्क में थे और राहुल के जीवन के इस नए अध्याय को लेकर काफी उत्साहित थे।
शिखर के शो में अक्षय हुए भावुक!
क्रिकेटर शिखर धवन के साथ एक नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) राहुल के वीडियो मैसेज को देखकर भावुक हो गए।
शिखर ने अक्षय को वह वीडियो मैसेज दिखाया जो राहुल ने शेयर किया था। वीडियो में राहुल कह रहे हैं,
“जब मेरी बेटी पैदा होने वाली थी, तो वो मुझे बार-बार फोन करके पूछता रहा कि हुआ क्या। मैंने कहा, ‘हां, बिल्कुल।’ जब बेटी पैदा हुई, तो मैं सबसे पहले उसी को फोन करके बताया, ‘भाई, गुड न्यूज!’ और उसने कहा, फैंटास्टिक!'”
राहुल ने यह भी बताया कि लगभग दस-पंद्रह साल पहले जब वो मुश्किल दौर में चल रहे थे, तब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उन्हें हिम्मत दी थी और उनका साथ दिया था।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने राहुल के बारे में कहते हुए कहा, “वह अपने वादे पर कायम रहा।” उन्होंने राहुल को एक बेहतरीन और सकारात्मक इंसान बताया। राहुल अपनी पत्नी असिन और बेटी से बहुत प्यार करता है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा,
“वह (राहुल ) अपनी पत्नी और बच्ची के दीवाने हैं। वह असिन को किसी देवी की तरह मानता है। हमारी आपस में गहरी दोस्ती है। कभी-कभी हम 2-3 हफ्ते तक बात नहीं करते हैं, लेकिन फिर वहीं से शुरुआत हो जाती है।”
पिछले साल असिन और राहुल शर्मा के तलाक की खबरों पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस खुलासे ने सील लगा दी है।
शिखर के साथ इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं, खासकर अपने फिल्मी सफर के बारे में खुलकर बात की। वहीं उनके आने वाली फिल्मों की बात करें तो “खेल खेल में”, “जॉली एलएलबी 3”, “सरफिरा”, हाउसफुल 5 और “वेलकम टू द जंगल” जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।